Site icon Ghamasan News

कोरोना की चपेट में बॉलीवुड के दिग्गज, अब बप्पी लहरी हुए संक्रमित

कोरोना की चपेट में बॉलीवुड के दिग्गज, अब बप्पी लहरी हुए संक्रमित

मुंबई: जहां एक तरफ कोरोना संक्रमण की चपेट में आम आदमी आ रहा है. वहीं बॉलीवुड के कई दिग्गज भी इसके संक्रमण से बच नहीं पा रहे हैं. रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, कार्तिक आर्यन के बाद बॉलीवुड जगत के दिग्गज संगीतकार बप्पी लहरी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें इलाज के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि बप्पी लहरी के फैंस यह खबर सुनकर काफी भावुक हो गए हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. वहीं इस खबर के बाद बप्पी दा के परिवार ने सभी से अनुरोध किया है कि जो भी हाल के दिनों में उनसे संपर्क में आया हो वह एतियातन अपना टेस्ट एक बार जरूर करा लें.

बप्पी लहरी की बेटी रेमा लहरी बंसल ने बताया कि “बप्पी दा ने लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन किया और हर तरह की सावधानी बरती लेकिन इसके बावजूद वो कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. उन्हें कोरोना के कुछ लक्षण महसूस हुए, जिसके बाद उनके कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए.”

 

Exit mobile version