Site icon Ghamasan News

 Bipasha Basu संग Ameesha Patel की अनबन, ‘सकीना’ ने सालों बाद खोला राज, कैटफाइट पर तोड़ी चुप्पी

Ameesha Bipasha catfight

Ameesha Bipasha catfight

बॉलीवुड में कैटफाइट की अफवाहें कोई नई बात नहीं, लेकिन जब बात अमीषा पटेल और Bipasha Basu की हो, तो सुर्खियां बनना तय है। सालों पहले ‘कॉफी विद करण’ में बिपाशा के एक कमेंट ने दोनों के बीच तनाव की खबरें उड़ा दी थीं। अब, अमीषा ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए अपनी बात रखी है। आइए जानते हैं, आखिर क्या है इस अनबन की असल वजह और कैसे अमीषा ने इसे संभाला।

कॉफी विद करण’ से शुरू हुआ विवाद

2004 में ‘कॉफी विद करण’ के पहले सीजन में बिपाशा बसु और लारा दत्ता ने अमीषा पटेल पर टिप्पणी की थी। दरअसल, अमीषा ने बिपाशा की फिल्म ‘जिस्म’ (2003) को लेकर कहा था कि वह ऐसी बोल्ड भूमिका नहीं निभा सकतीं, क्योंकि उनकी दादी को यह पसंद नहीं होता। इस बयान पर बिपाशा ने पलटवार करते हुए अमीषा को ‘पेटाइट’ और ‘जिस्म’ जैसे रोल के लिए अनफिट बताया था। इस एपिसोड ने दोनों के बीच कथित ‘कोल्ड वॉर’ की शुरुआत कर दी।

Ameesha Patel : ‘मैंने कभी किसी को नीचा नहीं दिखाया’

हाल ही में फिल्ममंत्रा को दिए एक इंटरव्यू में अमीषा ने इस विवाद पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “मैंने कभी किसी के खिलाफ जवाब नहीं दिया। मुझे लगता है कि असुरक्षाएं लोगों को ऐसी बातें कहने पर मजबूर करती हैं। लेकिन मैंने हमेशा अपनी मर्यादा बनाए रखी।” अमीषा ने यह भी बताया कि वह अर्जुन रामपाल के साथ ‘कॉफी विद करण’ में आने वाली थीं, लेकिन अर्जुन की तबीयत खराब होने से यह संभव नहीं हुआ। करण जौहर ने उनसे बिपाशा के कमेंट पर प्रतिक्रिया मांगी थी, लेकिन अमीषा ने जवाब देने से इनकार कर दिया।

क्या थी असल वजह?

अमीषा ने स्पष्ट किया कि उनका ‘जिस्म’ वाला बयान किसी को नीचा दिखाने के लिए नहीं था। वह केवल अपनी निजी पसंद और पारिवारिक मूल्यों की बात कर रही थीं। दूसरी ओर, बिपाशा का जवाब उनके आत्मविश्वास और किरदार के प्रति उनकी नजरिए को दर्शाता था। दोनों अभिनेत्रियों के प्रशंसकों ने इस मुद्दे को और तूल दिया, जिससे यह विवाद सालों तक चर्चा में रहा।

आज की स्थिति

अमीषा ने कहा कि उनके और बिपाशा के बीच कोई वास्तविक कैटफाइट नहीं थी। वह करीना कपूर खान के साथ भी किसी विवाद से इनकार करती हैं। अमीषा की यह प्रतिक्रिया उनकी परिपक्वता और विवादों से दूर रहने की इच्छा को दर्शाती है। दूसरी ओर, बिपाशा ने इस मुद्दे पर हाल के वर्षों में कोई टिप्पणी नहीं की है।

Exit mobile version