Site icon Ghamasan News

बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन, 40 साल की उम्र में आया हार्ट अटैक

sidharth shukla

बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला का आज सुबह निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि मुंबई के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की गई है। उनकी उम्र मात्र 40 साल थी। उनकी मृत्यु हार्ट अटैक आने की वजह से बताई जा रही है।

बता दे, एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए। ऐसे में अस्पताल ने बाद में पुष्टि की है कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक होने से हुई है।

उनके निधन की बात पर कोई यकीन नहीं कर रहा है। तमाम अभिनेता और अभिनेत्रियों द्वारा सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दी जा रही है। हाल ही में सिद्धार्थ, शहनाज गिल के साथ करण जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी पर दिखाए दिए थे।

जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला ने साल 2008 में टीवी शो ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ से करियर की शुरुआत की थी। फिर बाद में उन्होंनें ‘जाने पहचाने से अजनबी’, ‘सीआईडी’, ‘बालिका वधू’ और ‘लव यू जिंदगी’ जैसे टीवी शोज और कई रियलिटी शोज में नजर आए।

फुट फुट के रोइ सना खान –

हाल ही में आजतक से बात करते हुए सना खान फूट-फूट कर रोईं। उन्होंने कहा ‘मैं उन्हें पर्सनली जानती थी, मैंनु उनके बारे में कुछ गलत जरूर सुना, यह बहुत ही शॉकिंग है, ऊपरवाला उनके पर‍िवार को इस मुश्क‍िल घड़ी में ताकत दे। यह बहुत बुरा हुआ। इस खबर को गले से उतार पाना मुश्क‍िल है। मैंने गूगल भी किया कि जो खबर आ रही है वो सच तो नहीं और मैं इसपर विश्वास नहीं कर पा रही हूं. वो बहुत अच्छे इंसान थे।

राहुल महाजन ने कहा- बहुत फिट था पर –

राहुल ने कहा- सिद्धार्थ बहुत फिट इंसान और जबरदस्त इंसान थे। उनकी बॉडी देख हमें लगता था कि उनकी फ‍िटनेस को फॉलो करना चाह‍िए। आगे राहुल ने कहा- सिद्धार्थ बहुत आध्यात्म‍िक इंसान थे। उन्होंने अपनी मां के लिए घर लिया था, फाइनेंश‍ियल और प्रोफेशनल रूप से उनका सारा काम अच्छा चल रहा था। लेक‍िन सिद्धार्थ थोड़े इंट्रोवर्ट थे। वे अपनी दिल की बात किसी से नहीं शेयर करते थे।

Exit mobile version