Site icon Ghamasan News

Big Boss 17: सोनिया बंसल ने बिग बॉस से निकलते ही विक्की जैन को लेकर कही ये बात, खोले कई राज

Big Boss 17: सोनिया बंसल ने बिग बॉस से निकलते ही विक्की जैन को लेकर कही ये बात, खोले कई राज

सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। सीजन 17 को अभी दो ही हफ्ते हुए हैं लेकिन इस सीजन ने तहलका मचा कर रख दिया है। पिछले रविवार घर से एक सदस्य बेघर हो गया।

बिग बॉस 17 में सोनिया बंसल दूसरे हफ्ते बेघर हो चुकी है। सना और सोनिया दोनों को ही ऑडियंस से कम वोट मिले। आपको बता दें, बिग बॉस के घर में सना और सोनिया के बीच वोटिंग के आधार पर घरवालों को यह फैसला लेना था ।

मीडिया से बातचीत करने के दौरान जब सोनिया से पूछा गया कि क्या विक्की जैन घर को अपने इशारों पर चलाना चाहते हैं, क्या वे इस घर के मास्टरमाइंड है, तो सोनिया ने जवाब देते हुए कहा कि विक्की इस शो का मास्टर माइंड नहीं हो सकता है। वह सिर्फ मस्ती करना चाहता है। सोनिया ने आगे कहा कि विक्की हमेशा यह कोशिश करते रहते हैं कि लोगों के बीच में मजाक मस्ती चलती रहे, और कुछ भी नहीं।

Exit mobile version