Tarak Mehta Show Controversy: मशहूर टेलीविजन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे समय से काफी ज्यादा विवादों में है। बता दें कि, लंबे समय तक शो में काम करने के बाद अब कई कलाकार ऐसे राज उजागर कर रहे हैं, जिसने सभी को काफी ज्यादा हैरानी में डाल दिया है। जिसकी वजह से लोगों का सबसे प्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा विवादों में आ गया है।
तारक मेहता शो में सोढ़ी भाई की पत्नी का किरदार जेनिफर मिस्ट्री बंसीवाल ने लंबे समय तक निभाया लेकिन अब उनके छोड़ छोड़ जाने के बाद उन्होंने कई गंभीर आरोप शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर लगाए थे। इतना ही नहीं उनके खिलाफ उन्होंने एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। उन्होंने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है।
इतना ही नहीं जेनिफर के अलावा शो में बावरी का किरदार निभाने वाली मोनिका भदोरिया ने भी पिछले असित मोदी पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे। एक के बाद एक लग रहे आरोपों के बाद अब मुंबई पुलिस भी सकते में आ गई है और शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ऑपरेशन हेड सोहेल रामानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हो गई है।
Also Read: शादी के 11 साल बाद पिता बने राम चरण, पत्नी उपासना ने दिया बेबी गर्ल को जन्म
रिपोर्ट के अनुसार इन पर आईपीसी की धारा 354, 509 के तहत एफ आई आर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि इन तीनों पर कास्ट में शामिल एक एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न को लेकर भी शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। FIR दर्ज होने के बाद अब इन तीनों की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है, जिस तरह से आए दिन तारक मेहता शो का नाम सामने आ रहा है कहीं ना कहीं शो की टीआरपी और शो की लोकप्रियता पर काफी फर्क पड़ रहा है। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।