Site icon Ghamasan News

Big Boss 14: राखी सावंत के लिए बिग बॉस का तोहफा, नज़र आएंगे उनके पति

Big Boss 14: राखी सावंत के लिए बिग बॉस का तोहफा, नज़र आएंगे उनके पति

बिग बॉस 14 में कई बदलाव देखने को मिले हैं, ये शो घर में चैलेंजर की एंट्री से और भी ज़्यादा एंटरटेनिंग हो गया है। पूर्व चैलेंजर राखी सावंत बिग बॉस में चैलेंजर के रूप में नज़र आ रही हैं, वहीं बिग बॉस के घर में रहने वाले सदस्यों के कारण भी शो अच्छा होता जा रहा है, साथ ही राखी सावंत भी लोगों को अपनी बातों से एंटरटेन कर रहीं हैं। राखी अक्सर शो में बोलती हैं कि वो अपने हस्बैंड को याद करतीं हैं और बिग बॉस से बोलती हैं कि उन्हें एक बार मिलवा दें।

आज के बिग बॉस के एपिसोड में देखेंगे की बिग बॉस राखी को कॉन्फेशन रूम में बुलाते हैं और पूछते हैं कि राखी को घर में कैसा लग रहा है। वही राखी बोलती हैं की वो अपने पति को याद कर रही हैं जिसके बाद बिग बॉस पूछते हैं कि अगर उनके लिए स्टोर रूम में कुछ सरप्राइज हो तो? यहाँ प्रोमो ख़तम हो जाता है। बिग बॉस की इस बात से ये कहा जा सकता है कि राखी के पति रितेश की एंट्री जल्द होने वाली है। साथ ही आज के एपिसोड में रुबीना और आशी खान हमेशा की तरह लड़ते और चिल्लाते घर का माहौल बिगाड़ते हुए नज़र आएंगे। जानकारी के लिए बता दें इस बार वीकेंड वॉर में सलमान खान ने राखी की तंग खींचने के कारण रुबीना , जैस्मिन, अली, और अभिनव को बहुत सुनाया।

Exit mobile version