Site icon Ghamasan News

KBC 14 के सेट पर फुट-फुट कर रोने लगे बिग बी, जया बच्चन ने किया ऐसा खुलासा

KBC 14 के सेट पर फुट-फुट कर रोने लगे बिग बी, जया बच्चन ने किया ऐसा खुलासा

बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों KBC14 को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। खास बात तो यह है कि बिग बी 11 अक्टूबर को 80 साल के हो जाएंगे। इसी दौरान कौन बनेगा करोड़पति 14′ के जन्मदिन के विशेष एपिसोड में उनकी पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन शो की शोभा बढ़ाएंगे। वहीं यह दोनों हॉट-सीट पर नजर आएंगे और वे दोनों मेजबान के साथ कुछ दिलचस्प बातचीत करते हुए और अतीत के कुछ पलों को याद करते हुए नजर आएंगे।

अमिताभ बच्चन हुए इमोशन

जानकारी के लिए बता दें शो शुरु अभिषेक की एंट्री से होगा और बाद में हॉटसीट लेने के बाद वह जया का स्वागत यह कहते हुए करेंगे : “रिश्ते में जो हमारी मां लगती हैं.” इसके बाद जया सफेद कढ़ाई वाले सूट में शो में एंट्री लेगी। जैसे ही दोनों एक-दूसरे को गले लगाएंगे, बिग बी पल भर में छू-मंतर हो जाएंगे।” यह जानकारी शो के लेटेस्ट प्रोमो से मिली है।

Also Read – IMD Alert : शरदपूर्णिमा पर भी बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने आज जारी किया बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

गले लगाकर भावुक होते हैं अमिताभ बच्चन

हालांकि लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि बातचीत के दौरान जया कुछ ऐसा कहती हैं, जिससे होस्ट की आंखें नम हो जाती हैं और उन्हें टिश्यू पेपर से अपने आंसू पोंछते देखा जा सकता है। वैसे अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह वास्तव में क्या कहती हैं। बिग बी के जन्मदिन के विशेष एपिसोड के एक अन्य प्रोमो में बिग बी को प्रतियोगियों से सवाल पूछते हुए देखा जा सकता है वहीं इसके अलावा वहअभिषेक बच्चन को गले लगाते हैं. इससे वह भावुक हो जाते हैं।

Exit mobile version