Site icon Ghamasan News

‘zee anmol’ के दर्शकों का ‘अपना टाइम भी आएगा’ अब हुआ इन्तजार खत्म

'zee anmol' के दर्शकों का 'अपना टाइम भी आएगा' अब हुआ इन्तजार खत्म
मुंबई। नया साल एक नई शुरुआत का प्रतीक है और इस बात को ज़ी अनमोल(zee anmol) से बेहतर कौन समझ सकता है। नए साल की शुरुआत करते हुए, बेहद लोकप्रिय एंटरटेनमेंट चैनल एकदम नए व अनोखे विषयों पर आधारित शो के साथ अपने दर्शकों को भरपूर मनोरंजन का तोहफ़ा देने के लिए तैयार है, ताकि वे ख़ुशियों के नए साल की शुरुआत कर सकें।
अपना टाइम भी आएगा(Apna Time Bhi Aayega)‘ प्रतिदिन प्रसारित होने वाला बिल्कुल नया धारावाहिक है, जिसकी कहानी निश्चित तौर पर दर्शकों को बांधे रखेगी। इस शो में फ़हमान ख़ान, मेघा रे और विवाना सिंह मुख्य भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं, जिसे 29 दिसंबर से हर दिन रात 8:00 से 10:00 बजे के बीच प्रसारित किया जाएगा। उत्साह एवं रोमांच को बढ़ाने के साथ-साथ दर्शकों को यह बताने के लिए कि अब उनका समय आ गया है, चैनल की ओर से साल 2022 में दर्शकों के जीवन में समृद्धि लाने के लिए एक विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
Exit mobile version