Site icon Ghamasan News

अनुष्का ने किया बेबी बंप फ्लॉन्ट, विराट ने दिया ऐसा रिएक्शन

अनुष्का ने किया बेबी बंप फ्लॉन्ट, विराट ने दिया ऐसा रिएक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दोनों इन दिनों पेरेंट्स बनने के पीरियड को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। वहीं अनुष्का शर्मा भी इन दिनों अपने मां बनने के सफर को काफी ज्यादा एन्जॉय कर रही है। अभी हाल ही में उन्होंने अपना बेबी बंप प्लांट किया है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

आपको बता दे, अनुष्का शर्मा द्वारा शेयर की गई तस्वीर मिनटों में ही इंटरनेट पर वायरल हो गई। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा है – इससे ज्यादा सच और सुखद एहसास कुछ भी नहीं है कि आपके अंदर एक नया जीवन का निर्माण हो रहा है. आपका इस पर कोई कंट्रोल नहीं होता तो वास्तव में क्या है? इस पर कमेंट करते हुए विराट ने भी लिखा कि मेरा पूरा संसार एक फ्रेम में आ गया है।

जो तस्वीर अनुष्का ने शेयर की है उसे अब तक 23 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही इस तस्वीर पर अब तक कई फैंस कमेंट्स भी कर चुके हैं। जैसा की आप सभी जानते है विराट इन दिनों आईपीएल मैच में बिजी चल रहे है। अभी कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने फैंस को ये बहुत बड़ी खुशखबरी दी थी।

उन्होंने ने बताया था कि वह जनवरी 2021 में पिता बनने वाले है। वैसे तो आपको बता दे, विराट इन दिनों आईपीएल के 13वें सीजन के लिए यूएई में हैं। वह कोरोना के चलते करीब 5 महीने बाद मैदान पर खेलेंगे। आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होने वाला है। साथ ही आईपीएल का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा।

Exit mobile version