Site icon Ghamasan News

अनन्या पांडे का नया बिकिनी वीडियो मचा रहा तहलका, बोलीं “मैं खुद की पोज पार्टी कर रही हूं”

अनन्या पांडे का नया बिकिनी वीडियो मचा रहा तहलका, बोलीं “मैं खुद की पोज पार्टी कर रही हूं”

बॉलीवुड की यंग और ग्लैमरस एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका लेटेस्ट बिकिनी वीडियो। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस से लेकर सेलेब्स तक सब इसकी तारीफ कर रहे हैं।

क्या है पोस्ट

अनन्या ने इंस्टाग्राम पर टू-पीस बिकीनी में कई शानदार पोज का एक वीडियो शेयर किया। अनन्या ने अपने इस शानदार वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मैं अपनी खुद की पोज पार्टी कर रही हूं, जबकि बैकग्राउंड में असली पार्टी चल रही है, ओह।’

वीडियो में क्या है खास?

वीडियो में अनन्या टू-पीस बिकिनी पहन कर बीच लोकेशन पर स्टाइलिश और दिलकश पोज़ देती नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड में पार्टी का शोर है, लेकिन अनन्या खुद में पूरी तरह खोई हुई अपनी “पोज पार्टी” में मग्न हैं।

सेलेब्स और फैंस का रिएक्शन

अनन्या के इस हॉट अवतार पर कई सेलेब्स और फैन्स ने कमेंट किए हैं। अनन्या के दोस्त ओरी ने लिखा, ‘फिर से-आप किस हद तक जा सकती हैं – मुझे काटने और संपादित करने के लिए।’, अनन्या की मां भावना पांडे ने लाल दिल वाले इमोजी और फायर इमोजी बनाए। वहीं अनन्या के एक फैन ने लिखा, ‘आप सुंदर लग रही हो’, एक और फैन ने लिखा, ‘अप्सरा’, एक और फैन ने लिखा, ‘मनमोहक।’

वर्कफ्रंट: जल्द दिखेंगी कार्तिक आर्यन के साथ

अनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ होंगे कार्तिक आर्यन और जैकी श्रॉफ। फिल्म की शूटिंग मई से शुरू हो चुकी है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म 13 फरवरी 2026 को वैलेंटाइन्स वीक पर रिलीज की जा सकती है। यह फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के बाद अनन्या और कार्तिक की दूसरी फिल्म होगी, इसलिए फैंस को इस जोड़ी को दोबारा पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतज़ार है।

Exit mobile version