‘धड़क 2’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और इसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। जहां एक तरफ फैंस सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की नई जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं अब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी इस ट्रेलर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अमिताभ बच्चन का ट्रेलर पर रिएक्शन
अमिताभ बच्चन ने अपने X (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर फिल्म ‘धड़क 2’ का ट्रेलर शेयर किया और साथ ही कैप्शन में लिखा: “T 5440 – सभी को शुभकामनाएं…”
T 5440 – All good wishes .. https://t.co/E8ozN2dPhl
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 13, 2025
बिग बी की इस पोस्ट ने न केवल फिल्म की टीम को उत्साहित किया, बल्कि दर्शकों के बीच फिल्म के प्रति और भी उत्साह भर दिया। फिल्म की निर्माता मीनू अरोड़ा ने अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा: “आपका आशीर्वाद और समर्थन मेरे और हम सभी के लिए बहुत मायने रखता है। धन्यवाद सर।”
क्या है ‘धड़क 2’ की कहानी?
‘धड़क 2’ एक इमोशनल लव स्टोरी है जो जाति, वर्ग और सामाजिक भेदभाव जैसे मुद्दों पर आधारित है। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी ‘नीलेश’ का किरदार निभा रहे हैं, जो एक निम्न-वर्गीय युवक है और अपनी पहचान के लिए जूझता है। वहीं, तृप्ति डिमरी ‘विधि’ की भूमिका में हैं, जो एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखती है लेकिन नीलेश से सच्चा प्यार करती है।
फिल्म का ट्रेलर समाज के सख्त नियमों और दो प्रेमियों के बीच की गहरी केमिस्ट्री को बेहतरीन ढंग से दर्शाता है।
फिल्म की टीम और डायरेक्टर
फिल्म का निर्देशन कर रही हैं नवोदित निर्देशक शाजिया इकबाल, जो इस फिल्म के जरिए सामाजिक मुद्दों को युवा नजरिए से पेश करना चाहती हैं। उन्होंने कहा: “‘धड़क 2’ आज के युवाओं की कहानी है। यह सिर्फ प्यार की नहीं, बल्कि पहचान और समाज में अपनी जगह बनाने की लड़ाई भी है।”
इस फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस, जी स्टूडियोज़, और क्लाउड 9 पिक्चर्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है।