Site icon Ghamasan News

हरिवंश राय बच्चन के नाम पर पोलैंड में बना चौराहा, अमिताभ बच्चन हुए इमोशनल

amitabh bachchan

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन आए दिन सुर्ख़ियों में रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करते ही रहते हैं। इन दिनों वह अपने पिता और कवि डॉ. हरिवंश राय बच्चन के नाम पर बन रहे पोलैंड के व्रोकला शहर में एक चौराहे को लेकर भावुक हुए है। इसकी जानकारी भी खुद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर खुद दी है। साथ ही उन्होंने रामचरित मानस की एक चौपाई का अर्थ भी समझाया है।

आपको बता दे, अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर अभिषेक बच्चन ने भी रीट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने ने लिखा है कि प्रबिसि नगर कीजे सब काजा। हृदयं राखि कोसलपुर राजा। ~ रामचरितमानस , सुंदर कांड। भावार्थ, अयोध्यापुरी के राजा श्री रघुनाथजी को हृदय में रखे हुए नगर में प्रवेश करके सब काम कीजिए। व्रोकलॉ, पोलैंड के सिटी काउंसिल ने एक चौराहे का नाम मेरे पिता के नाम रखने का फैसला लिया है।

जानकारी के अनुसार, पिछले साल पोलैंड के एक चर्च में डॉ. हरिवंश राय बच्चन के लिए प्रार्थना रखी गई थी। जिसके बाद अमिताभ बच्चन जनता का ऐसा प्यार देख भावुक हो गए थे। उन्होंने ट्वीट शेयर कर कहा था कि यूरोप के सबसे पुराने चर्चों में से से एक पोलैंड में बाबूजी के लिए हुई प्रार्थना। दिल छूने और भावुक करने वाला लम्हा। उनकी आत्मा को जरूर शांति और प्यार मिलेगा। इस सम्मान के लिए शुक्रिया बिशप और पोलैंड की जनता।

Exit mobile version