Site icon Ghamasan News

Amal Malik on Anu Malik: ‘कुछ तो सच्चाई है’, बोले अमाल – कोई रिश्ता नहीं है

Amal Malik on Anu Malik: "अगर इतने लोग बोल रहे हैं, तो कुछ तो सच्चाई होगी"

Amal Malik on Anu Malik: "अगर इतने लोग बोल रहे हैं, तो कुछ तो सच्चाई होगी"

मशहूर संगीतकार और सिंगर अमाल मलिक ने अपने चाचा अनु मलिक के खिलाफ लगे यौन शोषण के आरोपों पर पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी है। अमाल ने न सिर्फ आरोपों को गंभीरता से लिया, बल्कि यह भी साफ किया कि उनका अनु मलिक से कोई पर्सनल रिश्ता नहीं है।

“मैं उन्हें अपनी फैमिली नहीं मानता” – अमाल मलिक

हाल ही में एक इंटरव्यू में अमाल मलिक ने कहा कि उन्होंने मीटू मूवमेंट के दौरान अनु मलिक का समर्थन नहीं किया, क्योंकि वह उन्हें अपना परिवार नहीं मानते। उन्होंने कहा, “जब उन पर आरोप लगे तो मुझे शर्मिंदगी महसूस हुई। हमारा कभी कोई रिश्ता नहीं था। अगर कई महिलाएं एक व्यक्ति के खिलाफ बोल रही हैं, तो उसमें कुछ तो सच्चाई होगी। बिना आग के धुआं नहीं उठता।”

मीटू आंदोलन में सामने आए थे गंभीर आरोप

भारत में जब MeToo मूवमेंट अपने चरम पर था, तब कई महिलाओं ने अनु मलिक पर यौन शोषण और अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए थे। इनमें से कुछ महिलाएं इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर्स और म्यूजिक प्रोफेशनल्स थीं। इन घटनाओं के बाद अनु मलिक को कई शोज से हटाया भी गया, और मामला काफी समय तक मीडिया में छाया रहा।

“मेरे पिता को भी डर था…” – अमाल का निजी खुलासा

अमाल ने इंटरव्यू में बताया कि उस वक्त उनके पिता (दब्बू मलिक) भी चिंतित हो गए थे। “मेरे पिता ने मुझसे पूछा था कि क्या मुझे भी इस मूवमेंट में घसीटा जा सकता है। मैंने साफ कहा – ऐसा कोई मौका नहीं है। मैं वो इंसान नहीं हूं जो गानों के बदले किसी से शारीरिक एहसान मांगे।” उन्होंने आगे कहा कि उनके साथ काम करने वाली सभी महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं।

“मैं पार्टियों में नहीं जाता, और अनु मलिक से कोई रिश्ता नहीं”

अमाल मलिक ने स्पष्ट किया कि उनका अनु मलिक के साथ कोई निजी संबंध नहीं है। “मैं उन्हें केवल सार्वजनिक जगहों पर सम्मानजनक तरीके से मिलता हूं। लेकिन व्यक्तिगत स्तर पर मेरा उनसे कोई जुड़ाव नहीं है। मैंने उन्हें सालों से नहीं देखा। मैं न तो पार्टियों में जाता हूं, न किसी पारिवारिक समारोह में उनके संपर्क में आता हूं।” हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि अनु मलिक अरमान मलिक की शादी में आए थे, लेकिन वहां भी उनके बीच कोई व्यक्तिगत बातचीत नहीं हुई।

अमाल मलिक की यह टिप्पणी एक साहसी कदम है, जहां उन्होंने परिवार से जुड़े एक संवेदनशील मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी और सच के पक्ष में खड़े नजर आए। बॉलीवुड में ऐसे मुद्दों पर अक्सर लोग चुप रहते हैं, ऐसे में उनका यह बयान आने वाले समय में एक मिसाल बन सकता है।

 

Exit mobile version