Site icon Ghamasan News

एकता कपूर की वेब सीरीज के चलते “ऑल्ट बालाजी” पर लगा चोरी का आरोप, ये है वजह

ekta kapoor

एकता कपूर ने हाल ही में अपनी नई वेब सीरीज का पोस्टर रिलीज किया है। ये वेब सीरीज समलैंगिक रिश्तों पर बनी हुई है। इसका डायरेक्शन और निर्माण ऑल्ट बालाजी द्वारा किया गया है। इसका पोस्टर ऑल्ट बालाजी द्वारा इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया है। लेकिन इसके शेयर होती ही कुछ ही देर में ये पोस्टर विवादों में आ गया है। बता दे, ऑल्ट बालाजी पर ये आरोप लगाया जा रहा है कि की उन्होंने इस पोस्टर का आईडिया चोरी किया है।

इसको लेकर एक यूज़र ने ट्वीट कर एकता कपूर की कंपनी पर पोस्टर चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मुद्दे को उठाते हुए दोनों पोस्टरों को शेयर किया है। जानकारी के अनुसार, आर्ट निर्देशक और फिल्म मार्केटिंग स्ट्रेटजिस्ट जहान बख्शी ने आरोप लगाया है कि ‘हिज स्टोरी’ का पोस्टर 2015 में आई एक फिल्म लव से लिया गया है। इसको लेकर उन्होंने ट्वीट पर लिखा है कि आल्ट बालाजी बताएं, क्या आप सही हैं?

अगर आपको कोई पोस्टर डिजाइन करने वाला चाहिए तो मैं आपकी मदद कर सकता हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि यह बहुत महंगा नहीं है। आगे उन्होंने बताया है कि लव का पोस्टर टॉक पिजन कंपनी ने डिजाइन किया था और रोहन पोरे ने इसे तैयार किया था। हमने इस पर महीनों खर्च किए थे। किसी इंडी फिल्म के लिए पोस्टर पर समय और धन खर्च करना आसान नहीं होता।

फिर भी एक स्टूडियो जो ओरिजिनल डिजाइन बनवाने में सक्षम है, चोरी करता है. दुख की बात है। आपको बता दे, निर्देशक सुधांशु सरिआ ने भी लेकर ट्वीट कर अल्ट बॉलाजी की निंदा की है। उन्होंने ने भी ट्वीट कर लिखा है कि सुबह उठते ही पता चला कि हमारी मेहनत से बना फिल्म लव का ऑरिजिनल पोस्टर ऑल्ट बालाजी के समझदार लोगों ने अपनी वेब सीरीज ‘हिज स्टोरी’ के लिए उठा लिया है।

Exit mobile version