Site icon Ghamasan News

कोरोना से ठीक होते ही मालदीव्स के लिए रवाना हुए आलिया-रणबीर, फोटो वायरल

ranbir alia

महाराष्ट्र में इन दिनों कोरोना का काफी ज्यादा कहर मचा हुआ है। कई बड़े बड़े सेलेब्स और कपल इसकी चपेट में आते जा रहे हैं। ऐसे में कई सेलेब्स ठीक होने के बाद घूमने के लिए निकल गए है। इन्हीं में से एक है कपल है आलिया-रणबीर। जी हां, ये कपल कोरोना से ठीक होने के बाद आज छुट्टियां मानाने निकल पड़ा है। पिछले दिनों दीप‍िका पादुकोण, रनवीर सिंह, सारा अली खान के बाद टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी को मुंबई से बाहर जाते एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था।

वहीं अब आलिया और रणबीर को स्पॉट किया गया है। ये दोनों कपल मालदीव्स के लिए रवाना हो गए है। बता दे, कोरोना को मात देते के बाद दोनों ने क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का प्लान किया और मालदीव्स के लिए रवाना हो गए। इन दोनों की तस्वीर सामने आई है। जिसमें आप देख सकते है एक ही कार से एयरपोर्ट पर उतरते नजर आ रहे है। इस दौरान आलिया ने व्हाइट जैकेट और पैंट कैरी की हुई है। वहीं रणबीर भी व्हाइट टीशर्ट और डेनिम जींस में नजर आ रहे हैं।

दोनों ने अपने चेहरे पर ब्लैक कलर का मास्क लगा रखा है। गौरतलब है कि 14 दिनों तक रणबीर क्वारंटीन में थे तो उनके ठीक होते ही आलिया की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आ गई थी। हाल ही में आलिया की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। जिसके बाद आज ये दोनों वेकेशन पर निकले है। जैसा कि आप सभी जानते है महाराष्ट्र में इन दिनों 15 दिन का कर्फ्यू लगा हुआ है। ऐसे में सरकार ने फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग पर भी रोक लगा दी है। ऐसे में अब सभी घरों में कैद है। कई सेलेब्स जैसे अक्षय कुमार, आमिर खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, आर माधवन, तारा सुतारिया, कार्तिक आर्यन समेत कई नामी सेलेब्स इसकी चपेट में आ चुके हैं।

Exit mobile version