बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अक्षय कुमार इन दिनों भगवान की शरण में पहुंचे हैं बता दें कि उन्हें कुछ दिनों पहले ही बाबा केदारनाथ के दरबार में नतमस्तक होते हुए देखा गया था। जहां से उनकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई थी।
एक बार फिर अक्षय कुमार अब बद्रीनाथ धाम दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं, जहां से भी उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बारिश है कि रेडी के बीच कलाकार ने भगवान की पूजा अर्चना की इस दौरान पूरी तरह से अक्षय कुमार बाबा की भक्ति में लीन होते हुए नजर आए। उन्होंने अपने माथे पर चंदन का तिलक लगाया तो गले में माला भी पहनी है।
जागेश्वर धाम की तस्वीरों को अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा कुछ साझा किया गया है, जो कि काफी ज्यादा वायरल हो रही है। उनके चाहने वालों के साथ ही सभी उनकी भक्ति के भी जमकर चर्चा कर रहे हैं। बता दें कि, अक्षय कुमार भगवान में भी काफी ज्यादा विश्वास करते हैं। ऐसे में उन्हें समय-समय पर भगवान के दरबार में नतमस्तक होते हुए देखा जाता है।
इन दिनों अक्षय कुमार चार धाम की यात्रा पर निकले हैं ऐसे में केदारनाथ और बद्रीनाथ की तस्वीरें सामने आई है। अभिनेता भारी सिक्योरिटी के बीच अल्मोड़ा जिले में स्थित जागेश्वर धाम पहुंचे हैं। अक्षय कुमार अपनी यात्रा से जुड़ी तस्वीरों वीडियो को लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, जो कि काफी ज्यादा वायरल हो रही है।