Site icon Ghamasan News

Ranbir-Alia की शादी के बाद अब Deepika ने सुनाई गुड न्यूज़, नहीं रहा Ranveer की खुशी का ठिकाना

Ranbir-Alia की शादी के बाद अब Deepika ने सुनाई गुड न्यूज़, नहीं रहा Ranveer की खुशी का ठिकाना

मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी एक्टिंग के जरिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पहचानी जाती हैं. अब तक दीपिका (Deepika) ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं जिनमें उनका किरदार देखने लायक रहा है. दीपिका की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली दीपिका अक्सर अपने फैंस के साथ कुछ ना कुछ शेयर करती रहती है. उनकी हर पोस्ट को फैंस काफी पसंद भी करते हैं हाल ही में उनकी एक और को पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है.

दीपिका (Deepika) के इस पोस्ट ने सभी के होश उड़ा दिए हैं. इस बार दीपिका ने जो शेयर किया है, वह हैरान करने वाला है. क्योंकि, ना तो उन्होंने लेटेस्ट लुक की पोस्ट डाली है और ना ही किसी अपकमिंग मूवी की. बल्कि इस पोस्ट को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें 75 वें कांस फेस्टिवल (Cannes Film Festival) की जूरी का हिस्सा बनने के लिए चुना गया है. दीपिका के साथ उनके फैंस के लिए भी ये काफी गर्व करने वाली बात है.

Must Read- Taimur और Jeh के साथ एंजॉय करती दिखी Kareena Kapoor, Viral हुई तस्वीरें

 

दीपिका ने जो पोस्ट किया है उसमें उनका फोटो बाकी जूरी मेंबर के साथ नजर आ रहा है. इस तस्वीर में दीपिका के साथ फिल्म निर्माता असघर फरहादी, अभिनेत्री-पटकथा लेखक निर्माता रेबेका हॉल, स्वीडिश अभिनेत्री नूमी रैपेस, फ्रेंच निर्देशक लादो ली, इटालियन अभिनेत्री जैस्मीन ट्रिंका, नॉर्वे से निर्देशक जोआचिम ट्रायर और अमेरिकी निर्देशक जेफ निकोल्स और मौजूद हैं।

 

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कांस के आइकन दीपिका पादुकोण की तारीफ करते हुए यह कहते नजर आए थे कि वह भारत की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं. उन्होंने बहुत लाजवाब फिल्में दी हैं और आगे भी उनकी फिल्में हिट रहेंगी. फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के साथ दीपिका सामाजिक कार्यों में भी आगे हैं उन्होंने साल 2015 में ‘द लिव लव लाफ फाउंडेशन’ स्थापना करी थी. इसकी मदद से वह लोगों की मानसिक बीमारी को दूर करने का काम कर रही है. 2018 में उन्हें टाइम मैगजीन की ओर से दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल किया गया था.

Exit mobile version