Site icon Ghamasan News

बॉलीवुड के बाद अब साउथ में हाथ आजमाएंगे संजय दत्त, इस बड़ी फिल्म में आएंगे नजर, सामने आया धांसू पोस्टर

बॉलीवुड के बाद अब साउथ में हाथ आजमाएंगे संजय दत्त, इस बड़ी फिल्म में आएंगे नजर, सामने आया धांसू पोस्टर

Sanjay dutt birthday special : साउथ सुपस्टार यश की लोकप्रिय फिल्म केजीएफ 2 में अभिनेता संजय दत्त के द्वारा निभाए गए अधीरा का रोल हर शख्स को बेहद ज्यादा पसंद आय था। वहीं अब इसी के साथ संजय दत्त शीघ्र ही साउथ इंडस्ट्री की एक और दिग्गज दिग्गज फिल्म में दिखाई देने वाले हैं। जिसका नाम है डबल आईस्मार्ट। इस लेटेस्ट मूवी को फेमस डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म से संजू बाबा का धांसू पोस्टर भी जारी कर दिया गया है।

29 जुलाई यानी की आज संजू बाबा का बर्थ डे है। वो 64 वर्ष के हो गए हैं। उनके बर्थडे पर ही उनका फर्स्ट पोस्टर सामने आया है, जिसे उन्होंने स्वयं ही इंस्टाग्राम अकाउंट के माद्यम से अपने फैंस के साथ साझा किया है। जो पोस्टर सामने आया है, उसमें उनका लुक काफी जबरदस्त लग रहा है।

क्या होगा संजय दत्त का रोल

वहीं आगे बता दें कि सामने आए इस फर्स्ट पोस्टर में संजय दत्त का अवतार काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा है। बॉडी पर सूट, हाथ में वॉच और फिंगर्स में रिंग पहने और सिगार जलाते हुए वो ख़ासा जच रहे हैं। इस मूवी में वो बिग बुल के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। वहीं पोस्टर को साझा करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा कि बड़े डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ और यंग ऊर्जावान उस्ताद राम पोथिनेनी के साथ वर्क करना उनके लिए प्राउड की बात है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

वहीं डबल आईस्मार्ट वर्ष 2019 में रिलीज हुई आईस्मार्ट शंकर फिल्म का सीक्वल है। जिसे भी पुरी जगन्नाथ ने ही निर्देशित किया था और राम पोथिनेनी उसमें मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यहां बात यदि रिलीज डेट की करें तो ये फिल्म 8 मार्च 2023 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है।

वहीं काम की बात करें तो आगामी समय में अभिनेता संजय द्त्त कई फिल्मों का पार्ट हैं। वो हेरा फेरी के नेक्स्ट भाग में दिखाई देने वाले हैं। वहीं एक हालिया मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि वेलकम 3 में भी संजय दत्त दिखेंगे और अरशद वारसी भी उनके साथ दिखाई देंगे। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Exit mobile version