Aditya Roy kapur: हिंदी फिल्म जगत के सितारे अपने वर्क कमिटमेंट के साथ-साथ अपनी लव लाइफ के चलते भी खूब सारी लाइमलाइट बटोरते रहते हैं। वहीं आपको बता दें कि इस कड़ी में लंबे समय से बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और अभिनेत्री अनन्या पांडे का नाम एक साथ काफी ज्यादा जोड़ा जा रहा है। साथ ही साथ ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये दोनों एक दूसरे को काफी वक्त से डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अब तक अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी ऑफिशियली नहीं कहा है। इसी दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दोनों की कुछ बहुत क्लोज तस्वीरें इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं।
मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के पेज पर एक्ट्रेस अनन्या और अभिनेता आदित्य की कुछ तस्वीरें अपलोड की हैं। जिनमें दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं। आदित्य टीशर्ट और शॉर्ट्स में नजर आ रहें हैं तो वहीं एक्ट्रेस खूबसूरत सी गाउन में दिख रही हैं। एक फोटो में अनन्या आदित्य के बाहों में दिखाई दे रही हैं।
दोनों ने साथ में बिताई छुट्टियां
मानव मंगलानी ने तस्वीरें साझा करते हुए कहा कहा कि अनन्या और आदित्या ने पुर्तगाल के लिस्बन में एक साथ थोड़ा पर्सनल समय स्पेंड किया। वहीं इन दोनों की फोटो सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा हो रही हैं। अब दोनों के अफेयर्स के कई सारे कयास और भी तेज हो गए हैं। हालांकि ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी दोनों एक साथ कई जगहों पर स्पॉट हो चुके हैं।
अनन्या और आदित्य के काम की बात करें तो
दरअसल, पर्सनल लाइफ से अलग अगर बात करें दोनों की प्रोफेशनल लाइफ की तो एक्टर आदित्य हाल ही में वेब सीरीज द नाइट मैनेजर के दूसरे संस्करण में दिखे हैं। ये पार्ट 30 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है। वहीं एक्ट्रेस अनन्या पांडे लास्ट बार अगस्त 2022 में आई फिल्म लाइगर में दिखी थीं। वहीं उनकी अगली फिल्म ड्रीम गर्ल 2 है, जो 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं।
ड्रीम गर्ल 2 से पहले कहा जा रहा कि वो रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की लव स्टोरी में भी दिख सकती हैं। साथ ही ऐसा भी कहा जा रहा है कि 28 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अनन्या कैमियो किरदार में नजर आएंगी।