Site icon Ghamasan News

Adipurush Release: फिल्म आदिपुरुष की रिलीज से पहले तिरुपति बालाजी के दरबार में एक्टर प्रभास, आज होगा प्री-इवेंट

Adipurush Release: फिल्म आदिपुरुष की रिलीज से पहले तिरुपति बालाजी के दरबार में एक्टर प्रभास, आज होगा प्री-इवेंट

Adipurush Release: बाहुबली फेम प्रभास इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’ के प्रचार प्रसार में जुटे हैं। डायरेक्टर ओम राउत की ये फिल्म 16 जून 2023 को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म बड़े परदे पर आने से पहले पूरी टीम फिल्म के प्रचार प्रसार में जुटी है। अभी हाल ही में कृति सेनन को पंचवटी में सीता माता के पूजा घर में देखा गया था। अब प्रभास तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे और सुबह-सुबह दर्शन किए। साथ ही अभिनेता प्रभास की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए हैं।

वहीं इसी के साथ व्हाइट कुर्ता और रेड चुनरी ओढ़े प्रभास की तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। प्रभास ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘आदिपुरुष के इवेंट से पहले आज सुबह तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी की सुप्रभात सेवा में भाग लिया।

Also Read – अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश, चलेगी तेज हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

आपको बता दें आज शाम तिरुपति में ‘आदिपुरुष’ का प्री-रिलीज फंक्शन होगा। इससे पहले आज सुबह साऊथ सुपर स्टार अभिनेता प्रभास ने तिरुपति बालाजी का आशीर्वाद लिया। इस इवेंट में चिन्ना जीयर स्वामी प्रमुख गेस्ट के रूप में पार्टिसिपेट करेंगे। फंक्शन में फिल्म का ट्रेलर दिखाया जाएगा और इसे सोशल मीडिया पर भी लाइव किया जाएगा।

अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस फिल्म में प्रभास महवपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे। प्रभास ने भगवान राम और कृति सेनन ने सीता माता का किरदार प्ले किया है। वहीं अभिनेता सैफ अली खान रावण और देवदत्त नागे ने हनुमान का रोल प्ले किया है। फिल्म में सनी सिंह ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई हैं।

आपको बता दें ओम राउत के डायरेक्शन में बनी ‘आदिपुरुष’ रामायण का आधुनिक संस्करण होगी। आदिपुरुष का बजट लगभग 500 करोड़ है। इस फिल्म को 5 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा।16 जून को आदिपुरुष थिएटर्स में एंट्री देने के लिए तैयार है।

Exit mobile version