Site icon Ghamasan News

एक्टर अनिरुद्ध दवे की हालत पहले से बेहतर, जल्द हो सकते है हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

एक्टर अनिरुद्ध दवे की हालत पहले से बेहतर, जल्द हो सकते है हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

इस कोरोना महामारी से बॉलीवुड के बाद टीवी इंडस्ट्री भी अछूती नहीं है, टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकार इस कोरोना की चपेट में आ गए है। लेकिन कई लोग इसे हराकर अपने घर लौट भी चुके हैं। ऐसे में कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि टीवी सीरियल पटियाला बेब्स फेम एक्टर अनिरुद्ध दवे भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। उनकी हालत काफी ज्यादा गंभीर थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। दरअसल, एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को बताया था कि वह कोरोना से संक्रमित हैं। उन्हें कोरोना होने के बाद उनके फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए थे।

ऐसे में उनकी उनकी पत्नी शुभी ने भी बताया कि एक्टर की हालत बिलकुल भी ठीक नहीं है। जिसके चलते उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। लेकिन, अब एक्टर के फैंस के लिए खुशखबरी है। बताया जा रहा है कि अनिरुद्ध दवे की हालत में अब सुधार आ रहा है। अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही एक्टर को जल्दी ही डिस्चार्ज भी किया जा सकता है। दरअसल, अनिरुद्ध दवे की हालत पहले से काफी ठीक बताई जा रही है। अनिरुद्ध दवे की पत्नी ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने एक्टर की हेल्थ अपडेट देते हुए बताया था कि अनिरुद्ध दवे की हालत काफी खराब है, जिसके चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

गौरतलब है कि शुभी ने अनिरुद्ध की एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें वे अपने नन्हे बेटे को गोद में लिए हुए हैं, साथ ही इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि- “मैं इस समय अनिरुद्ध से मिलने जा रही हूं जो इस समय कोरोना से जंग लड़ रहे हैं और क्रिटिकल हैं, मुझे अपने दो महीने के छोटे बेटे अनिश्क को घर पर ही छोड़ कर जाना पड़ रहा है, ये मेरे जीवन का अब तक का सबसे बड़ा चैलेंज है, एक तरफ जहां अनिश्क को मेरी जरूरत है क्योंकि वो अभी बहुत छोटा है वहीं दूसरी तरफ मुझे अनिरुद्ध को भी देखने जाना है।”

आगे उनकी पत्नी ने लिखा है कि – ‘ये मेरे अब तक के जीवन का सबसे कठिन समय है, कृप्या प्रार्थना करें, मैं अपने परिवार, जान-पहचान वालों और अनिरुद्ध के फैंस से ये विनती करती हूं कि उनकी सलामती के लिए दुआ करें, इस वक्त अनिश्क के पापा अनिरुद्ध को आप लोगों की प्रेयर्स की बहुत जरूरत है, हम सब मिलकर प्रे करेंगे तो वो जरूर ठीक हो जाएंगे।’

Exit mobile version