Site icon Ghamasan News

A R Rahman की बेटी की इस शख्स से हुई शादी, Viral हुई तस्वीरें

A R Rahman की बेटी की इस शख्स से हुई शादी, Viral हुई तस्वीरें

मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने म्यूजिक कंपोजर और सिंगर ए आर रहमान (A R Rahman) की बेटी खतीजा (Khatija) की हाल ही में धूमधाम से शादी हुई है. ए आर रहमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटी की शादी की तस्वीरें शेयर की है, यह शादी चेन्नई में हुई है. जब से सिंगर ने यह तस्वीरें पोस्ट की है तब से बधाइयां आने का सिलसिला शुरू हो गया है. वही तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस के साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी सिंगर को बेटी की शादी की बधाइयां देते नजर आ रहे हैं. हालांकि फैंस के बीच इस बात को लेकर भी चर्चा कर रही है कि आखिरकार ए आर रहमान के दामाद कौन है.

ए आर रहमान (A R Rahman) इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है वह उनकी फैमिली फोटो है. इस तस्वीर में बेटी और दामाद के साथ उनके दोनों बच्चे अम्मान और रहीमा भी नजर आ रहे हैं, साथ ही साइड में एक फोटो फ्रेम रखी हुई है जो ए आर रहमान की दिवंगत मां करीमा की है. ए आर रहमान ने अपनी बेटी की शादी रियासदिन रियान की है, जो पेशे से ऑडियो इंजीनियर है.

Must Read- KGF Chapter 2 ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, इतने करोड़ पहुंचा वर्ल्डवाइड आंकड़ा

 

सिंगर ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें उनकी बेटी और दामाद ट्यूनिंग करते नजर आ रहे हैं. रियान ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी है और खतीजा भी उसी रंग का हिजाब पहने नजर आ रही है. इस फोटो पर सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने कमेंट करते हुए बधाई दी है. प्रोड्यूसर बोनी कपूर भी खतीजा को नई जिंदगी शुरू करने की बधाइयां देते दिखाई दिए.

Exit mobile version