Site icon Ghamasan News

‘जलियांवाला बाग नरसंहार’ पर बनेगी फिल्म, करण जौहर ने किया ऐलान

'जलियांवाला बाग नरसंहार' पर बनेगी फिल्म, करण जौहर ने किया ऐलान

मुंबई: फिल्ममेकर करण जौहर आए दिन अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इन दिनों भी वह अपने कई सारे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में बताया हैं। वह अपनी अपकमिंग फिल्म में काफी धमाल करने वाले हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म में भारत के महान वकील और राजनेता सी. शंकरन नायर की कहानी को पेश किया जाएगा।

https://www.instagram.com/p/CQsUKBgJIe5/ 

इस फिल्म का डायरेक्शन करण सिंह त्यागी करेंगे और इसी के साथ ही वो अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के तले कई वेब सीरीज और फिल्मों का निर्माण भी कर रहे हैं। यह जानकारी करण जौहर ने एक पोस्ट शेयर कर दी हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा, एक ऐतिहासिक शख्सियत सी शंकरन नायर की अनसुनी कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करने के लिए बहुत रोमांचित और गर्वित हूं। इसका डायरेक्शन करण सिंह त्यागी करेंगे और फिल्म और कास्ट से जुड़ी जानकारियां जल्द ही शेयर की जाएंगी।

बता दें यह फिल्म रघु पलट और पुष्पा पलट की मशहूर किताब ‘द केस दैट शूक द एंपायर’ पर आधारित है। फैन्स जलियावाला बाग हत्याकांड और उसकी कोर्टरूम सच्चाई को जल्द ही देखना चाहते हैं। इसके अलावा करण एक और प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और यह एक हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म है जो एक प्रेम कहानी पर आधारित हैं।

Exit mobile version