कोविड-19 मरीजों के लिए सुनिश्चित करें सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ : ऊर्जा मंत्री तोमर

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने तथा मरीजों की व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उनका समय पर इलाज सुनिश्चित किया जाए।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने निर्देश दिए कि सीएमएचओ यह सुनिश्चित करें कि कोविड मरीजों का इलाज करने वाले सभी निजी अस्पतालों के बाहर रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से चस्पा की जाए। ज्यादा पैसे लेने पर संबंधित अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई हो।

इसके साथ ही सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के बाहर एक कोविड केयर सेंटर बनाया जाए, जिसमें पलंग, ऑक्सीजन, चिकित्सक सहित सभी आवश्यक सुविधाएँ हों, ताकि एंबुलेंस से आने वाले प्रत्येक मरीज के उतरते ही उनका इलाज शुरू हो जाए। साथ ही यह भी निर्धारित किया जाए कि संबंधित मरीज को कहाँ भर्ती करना है और उन्हें भर्ती करने की व्यवस्था की जाये। सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कार्य करने वाले सफाई कर्मचारी, नर्स, वार्ड बॉय इत्यादि पर्याप्त संख्या में हो एवं उनके भोजन आदि की उचित व्यवस्था हो।

अस्पतालों में भर्ती जिस भी मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता हो, उन्हें तत्काल उपलब्ध कराया जाए। मरीज को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा को निर्देश दिए कि कोरोना संकट के दौरान निकलने वाले मेडिकल वेस्ट कलेक्शन एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था वार्ड वार हो, जो मरीज होम क्वारेंटाइन हैं, उन्हें समय पर घर पर ही दवा उपलब्ध हो।