Enovation : इंदौर में तैयार हुई इलेक्ट्रिक बाइक ‘शेडो’ की देशभर में धूम, जीता दूसरा पुरस्कार

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : शहर के डीएवीवी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा विकसित इलेक्ट्रिक बाइक ‘शेडो’ ने दक्षिण भारत में आयोजित एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर डिजाइन कॉम्पीटिशन में द्वितीय पुरस्कार जीता है।

बता दें कि, यह प्रतियोगिता एसएई इंडिया सदन सेक्शन द्वारा राज लक्ष्मी ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज चेन्नई में आयोजित की गई थी। ‘शेडो’ इलेक्ट्रिक बाइक को 60 हजार रुपये की लागत से 5 महीने में बनाया गया था। यह बाइक सिंगल सीटर है और एक बार चार्ज करने पर 30 से 35 किलोमीटर तक चल सकती है।

‘शेडो’ में कई विशेष सुविधाएं हैं, जैसे कि ऑटोमेटिक इंडिकेटर्स, ऑटोमेटिक ब्राइटनेस हेडलाइट, और एक क्यूआर कोड जो उपयोगकर्ताओं को बाइक के बारे में सभी जानकारी प्रदान करता है।

डीएवीवी आईईटी विभाग की प्रिशा चक्रवर्ती, जो ‘शेडो’ टीम का हिस्सा थीं, ने बताया कि यह टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रदेश की पहली टीम थी। उन्होंने कहा कि टीम अब ‘शेडो’ को रजिस्टर्ड करवाकर स्टार्टअप शुरू करने की योजना बना रही है।