नई दिल्ली। कोरोना वायरस के पूरी दुनिया में तबाही मचाने के साथ ही अब धीरे धीरे फिर से सब कुछ सामान्य होने की तैयारी में है। इसी बीच कोरोना काल में पहला टेस्ट मैच कुछ ही देर में खेला जाएगा। यह मैच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच साउथेम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर खेला जाएगा।
दरअसल यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण मैदान गीला होने के कारण टॉस में देरी हुई है। कोरोना काल में भले ही क्रिकेट की एंट्री हो गई हो लेकिन इस मैच में अब मैदान में पहले की तरह दर्शकों का उत्साह देखने को नहीं मिलेगा। कोरोना वायरस के कारण अब मैदान पर दर्शक नहीं होंगे और ना ही खिलाड़ी आपस में गले नहीं मिल सकेंगे।
पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम में बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जाक क्रॉली, जो डेनली, ओली पोप, डॉम सिबली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड शामिल है।
जबकि इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम की और से जेसन होल्डर(कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, एन बोनर, क्रेग ब्रेथवेट, शामराह ब्रुक्स, जॉन कैंबेल, रॉस्टन चेज, रहकीम कॉर्नवॉल, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), शेनॉन गैब्रियल, चेमर होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसफ, रेमन रीफर, केमार रोच शामिल है।