भाजपा सांसद का नाम शिलालेख पर नहीं लिखा तो इंजीनियर सस्पेंड

Akanksha
Published on:

गुना। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी सड़क के उद्घाटन समारोह में शिलालेख पर गुना के सांसद के पी यादव का नाम नहीं लिखा। जब विवाद बढ़ा तो मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने इंजीनियर को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए।

आज गुना में आयोजित सड़क के कार्यक्रम में जब पता चला कि शिलालेख पर मंत्री के अलावा राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिखा है, लेकिन निर्वाचित सांसद के पी यादव का नाम नहीं लिखा। यादव ने सिंधिया को लोकसभा चुनाव में हराया था। उसके बाद से ही दोनों गुटों के बीच तालमेल नहीं बैठ पा रहा है। कार्यक्रम का शिलालेख बनाने के लिए जिम्मेदार ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के इंजीनियर महाप्रबंधक हेमंत शिवहरे को मंत्री ने तत्काल सस्पेंड करने के आदेश दिए। इस कार्यक्रम के बाद सिंधिया और यादव खेमे के बीच लड़ाई और तेज होने की संभावना है।