इंदौर। मप्रपक्षेविविकं के पोलोग्राउंड स्थित भंडार परिसर में ट्रांसफार्मर एवं केबल की टेस्टिंग के लिए अत्याधुनिक लेब तैयार की गई है। इस लेब को गुणवत्ता एवं क्वालिटी के आधार पर नेशनल एक्रेडिएशन बोर्ड फार टेस्टिंग एंड कालिब्रेशन लेबोरेट्री (एनएबीएल) की मान्यता भी जल्द मिलेगी। इस लेब का अवलोकन मप्रपक्षेविविकं के चैयरमेन एवं प्रदेश के ऊर्जा सचिव आकाश त्रिपाठी एवं मप्रपक्षेविविकं के एमडी विकास नरवाल ने किया। त्रिपाठी ने इस लेब की योजना एवं कार्य को ऊर्जा विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता वाला बताया। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्रीजी एवं मुख्यमंत्रीजी के आत्म निर्भर भारत का प्रतीक होगी। इस अवसर पर सीजीएम संतोष टैगोर, ओएल बामनिया, एनसी गुप्ता आदि प्रमुख रूप मौजूद थे। इस लेब की स्थापना से केबल, ट्रांसफार्मर, कंडक्टर की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा, साथ ही गुणवत्ता नियंत्रण की अवस्था में बिजली आपूर्ति व्यवस्था और अच्छी होगी।
— Advertisement —