ऊर्जामंत्री ने उपभोक्ताओं से पूछा, बिजली कार्यों के लिए बार-बार जोन तो नहीं जाना पड़ता है, मिला ये जवाब

Piru lal kumbhkaar
Published on:

इंदौर। ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर(Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) गुरुवार की शाम इंदौर शहर वृत्त के सिरपुर जोन(Sirpur Zone of Indore City Circle) पहुंचे। वहां उन्होंने बिल फाइल चेक की। उन्होंने जोन प्रभारी तरूण चावला(Zone in-charge Tarun Chawla) से रेंडम आधार पर बिल निकलवाए और रीडिंग के अंक और उसके फोटो(पीएमआर) का मिलान किया, जो सही पाया गया।

उन्होंने सिरपुर एवं गुमाश्तानगर क्षेत्र की बिजली वितरण व्यवस्था की जानकारी मुख्य अभियंता पुनीत दुबे, अधीक्षण अभियंता श्री मनोज शर्मा, कार्यपालन यंत्री श्री मनेंद्र कुमार गर्ग से प्राप्त की। जोन स्थित ग्रिड परिसर का निरीक्षण किया।

must read: डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, 1.65 करोड़ कीमती 3.33 kg सोने का तस्कर आया हाथ

ऊर्जामंत्री तोमर बाद में धार रोड स्थित सिरपुर जोन क्षेत्र की कालोनी ग्रीन पार्क भी गए। वहां उन्होंने उपभोक्ताओं से चर्चा की, ऊर्जामंत्री ने पूछा बिल ज्यादा तो नहीं आता है। उपभोक्ताओ की ओर से ऊर्जामंत्री को संतुष्टिपूर्ण जवाब मिला। ऊर्जामंत्री ने पूछा बिजली कार्यों के लिए बार-बार जोन तो नहीं जाना पड़ता है, उपभोक्ताओं ने कहा कि वर्ष में दो तीन बार जाना पड़ता है।