दिल्ली: कुछ दिनों पूर्व दिल्ली में इजरायली दूतावास के करीब हुए धमाके से पूरे देश की सुरक्षा व्यवस्था पर जोर दिया गया और इसके साथ ही देश के अहम स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। इस धमाके की जांच नेशनल सेक्योरिटी गार्ड कर रही है। इसके नेशनल बॉम्ब डाटा सेंटर की टीम ने संदेह जताते हुए कहा है कि इस ब्लास्ट में एनर्जी ड्रिंक कैन का इस्तेमाल हो सकता है। यह संदेह इसलिए किया जा रहा है क्योंकि ब्लास्ट की जगह के पास ही क्षतविक्षत हालत में एक एजर्नी ड्रिंक का कैन भी पाया गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि बम के सर्किट बोर्ड डिवाइस छिपाने के लिए एनर्जी ड्रिंक के कैन का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे संभावना जताई जा रही है कि इस बम को टाइमर से जोड़ा गया था। इसके साथ ही घटनास्थल के पास से सर्किट बोर्ड भी पाया गया है। सूत्रों का कहना है कि बम की डिवाइस में एल्यूमीनियम के साथ ही पेंटएरीथ्राइटोल टेट्रानाइट्रेट (PETN) भी पाया गया है। इस बात की पुष्टि लैब द्वारा हुई है। फिलहाल इस जांच की अंतिम रिपोर्ट रविवार को आएगी।
एनएसजी की टीम इस धमाके वाली स्थल का निरीक्षण किया। इसके रिपोर्ट ब्लास्ट की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की टीम के साथ भी शेयर की जाएगी। सूत्र प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम ने कई सीसीटीवी फुटेज प्राप्त करने में सफलता पाई है। लेकिन अभी तक हम किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं। क्योंकि एंबेसी के आसपास अधिकांश सीसीटीवी खराब थे।