आईआईएम इंदौर के आईपीएम प्रतिभागियों द्वारा आयोजित, मध्य भारत का सबसे बड़ा सांस्कृतिक, प्रबंधन और साहित्यिक फेस्ट अथर्व’ 20 का समपान तीसरे दिन 21 फरवरी, 2021 को हुआ। इस वर्ष यह फेस्ट महामारी के चलते ऑनलाइन आयोजित किया गया था, लेकिन प्रतिभागियों की संख्या इस बार सबसे अधिक रही- और फेस्ट में 17 हज़ार से भी अधिक रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन हुए। फेस्ट के पहले दो दिन लीडरशिप, जर्नलिज्म, मार्केटिंग, मॉक ट्रायल और पब्लिक पॉलिसी एनालिसिस सम्बंधित प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं । इसके साथ ही, ऑडेस – द मोनोलॉग इवेंट, फौव्स – द पेंटिंग इवेंट और फ्लैगशिप इवेंट वैनिटी – द फैशन शो में भी प्रतिभागियों ने उत्साहवर्धन के साथ भाग लिया । प्रतिभागियों के लिए ऑनलाइन ईडीएम नाईट भी आयोजित की गयी ।
अथर्व’20 के तीसरे और अंतिम दिन कई प्रबंधन और साहित्यिक आयोजनों के अंतिम राउंड आयोजित हुए, जिनमें अवंत गार्डे – द बिजनेस प्लान इवेंट और इंटरवर्सीटी – ब्रिटिश पार्लियामेंट्री डिबेट शामिल थे- जिसमें प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके अलावा, क्लैश ऑफ कल्चर- द पॉप कल्चर क्विज़ और प्रग्न्या- द बिजनेस क्विज़ के भी फाइनल राउंड हुए । ई-कांजेंचर, सिसेरो (पब्लिक पॉलिसी इवेंट), हेडहंटर एचआर इवेंट और वेंडीशन वेंडेटाजैसी प्रतियोगिताओं ने भी प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत चतुर और नवीन समाधान के साथ सभी का ध्यान आकर्षित किया। इम्पीरियम- द केस स्टडी इवेंट के निर्णायक गणेश बालाकृष्णन (सह-संस्थापक, फ्लैटहेड्स) और ईशांग जावा (पार्टनर, बीसीजी) रहे।
कल्चरल इवेंट्स में वर्व- द ग्रुप डांस इवेंट, बैलार- द सोलो डांस इवेंट और क्रैसेन्डो- द अकॉस्टिक / इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक इवेंट के अंतिम राउंड भी हुए। डांस इवेंट्स के निर्णायक थे डांस प्लस के सेमी-फाइनलिस्ट- निहार डोंगरे और क्रेसेंड़ो के निर्णायक थे गायक स्वरूप पांडे। इसके अलावा, ऑडेस (द मोनोलॉग इवेंट) और कैनवासियो (द डिजिटल आर्ट इवेंट) के फाइनल राउंड भी आयोजित किए गए।
फेस्ट के दौरानएक वर्कशॉप सीरीज़ का आयोजन किया गया था, जिसमें डिजिटल मार्केटिंग, ब्रांडिंग और कोडिंग फॉर स्टैटिस्टिकल एनालिसिस विषय शामिल थे ।
तीसरे दिन सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए गए और एक कॉमेडी नाइट का आयोजन हुआ, जिसमें प्रसिद्द कॉमेडियन करुणेश तलवार और देवेश दीक्षित शामिल हुए ।