जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की मुठभेड़ जारी, फायरिंग में पांच सैनिक शहीद

Mohit
Published on:
jammu kashmir terror attack

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में स्थित डेरा की गली इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीचहुई मुठभेड़ में एक जेसीओ सहित पांच सैनिक शहीद हो गए. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है और खबर लिखे जाने तक वहां मुठभेड़ जारी थी.

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरनकोट में डीकेजी के पास एक गांव में तड़के एक अभियान शुरू किया गया. अधिकारियों ने बताया कि भारी हथियारों के साथ आतंकवादियों के नियंत्रण रेखा पार कर चरमेर के जंगल में छुपे होने की खबर मिली थी. मौके पर अतिरिक्त बल को भेजा गया है, ताकि आतंकवादियों के निकलने के सभी रास्ते बंद किए जा सकें.