10 लाख युवाओं को रोजगार, 42 हजार शिक्षकों की बहाली, बिहार सरकार ने बजट में किए कई बड़े ऐलान

ashish_ghamasan
Updated on:

पटना। बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) में आज बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने साल 2023-24 का बजट पेश किया। बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chowdhary) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 261885 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। बजट 2023 में युवाओं, पुलिसकर्मियों और शिक्षकों समेत सभी वर्गों को साधने की कोशिश की गई है।

नीतीश सरकार (Nitish Kumar government) ने बजट में रोजगार से लेकर महिला सशक्तिकरण (women empowerment) तक कई बड़े ऐलान किए। बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 2,61,885 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। पिछले वर्ष बजट का आकार 2,37,691 करोड़ रुपये था। इस बार के बजट (bihar budget) में युवाओं और रोजगार पर विशेष ध्यान दिया गया है।

Also Read:  नई शराबनीति से खुश उमा भारती ने किया पुष्पवर्षा से CM शिवराज का अभिनंदन, देखें वीडियो

नीतीश सरकार ने बजट में हुए ये बड़े ऐलान

  • पशुपालकों के लिये 525 करोड़ का प्रावधान.
  • सोलर लाइट के लिए 392 करोड़.
  • 10 लाख युवाओं को रोजगार.
  • UPSC व BPSC की तैयारी के लिए महिलाओं को मिलेंगे एक लाख और 50 हजार रुपये.
  • तलाकशुदा महिलाओं को 25 हजार रुपये.
  • बालिका साइकिल के लिए 50 करोड़.
  • पोशाक के लिए 100 करोड़.
  • कन्या उत्थान के लिए 400 करोड़.
  • BPSC के जरिए 49,000 पोस्ट पर बहाली किए जाएंगे.
  • BSSC में 29,000 भर्तियां होंगी.
  • BTSC में 12,000 भर्तियां होंगी.
  • नारी सशक्तिकरण योजना के लिए 60 करोड़ राशि.
  • 10वीं पास छात्राओं की छात्रवृति के लिए 94 करोड़.
  • पटना मेडिकल कॉलेज के लिए 5,540 करोड़.
  • 21 मॉडल सदर अस्पताल बनाए जाएंगे.
  • आईजीआईएमएस 1,200 बेड का निर्माण किया जा रहा.
  • 315 करोड़ रुपये पुलिस भवनों के लिए.
  • 7,360 कंप्यूटर शिक्षकों के पद स्वीकृत.
  • ग्रामीण आवास सहायता योजना के तहत 50 हजार की सहायता राशि.
  • बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में 1,379 छोटे स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण.
  • 21 मॉडल सदर अस्पताल बनाए जाएंगे.
  • इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना होगी.
  • 42 हजार शिक्षकों की भर्ती.
  • 9 जिलों में बनाए जाएंगे नए मेडिकल कॉलेज.
  • तलाकशुदा मुस्लिम योजना के तहत अब 10 हजार की जगह 25 हजार रुपये.
  • मदरसा के लिए 23 -24 में 39 करोड़.
  • पशुधन मछली पालन के लिए 525.38 करोड़ का प्रावधान.

Also Read: MP Budget Live : शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का आज आखिरी बजट, गैस सिलेंडर लेकर विधानसभा में पहुंचे कांग्रेस विधायक