बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, 3 मार्च को शासकीय संभागीय ITI में लगेगा रोजगार मेला

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर : शासकीय संभागीय आईटीआई नंदानगर इंदौर में 03 मार्च, 2023 को प्रातः 10:30 बजे से केम्पस (रोजगार) ड्राइव का आयोजन किया जा रहा हैं। इस केम्पस में कासलीवाल ट्रकिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (भारत बेंज ऑथोरॉइज डीलर) इंदौर द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण बेरोजगार पुरुष उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा।

इस केम्पस में ट्रेड मेकेनिक मोटर व्हिकल, मेकेनिक बॉडी रिपेयर, मेकेनिक बॉडी डेंटिंग, इलेक्ट्रिशियन से उत्तीर्ण आवेदक जिनकी उम्र 18 से 26 वर्ष हैं भाग ले सकते है। रोजगार प्रशिक्षण के लिए 10 पद उपलब्ध हैं। ट्रेनिंग के दौरान 12 हजार 500 रूपये प्रतिमाह (आसि. टेक्निशियन फ्रेशर) एवं 15 हजार रूपये प्रतिमाह (टेक्निशियन अनुभव होने पर) वेतन दिया जाएगा।

Also Read:  स्कैमर्स ने बनाया LinkedIn को बनाया अपना निशाना, जॉब का लालच देकर लोगों के साथ कर रहा Fraud