Indore Job Fair : रोजगार मेले को मिला बेहतर प्रतिसाद, लगभग सवा दो हजार ने कराया पंजीयन

Share on:

इंदौर (Indore News) : मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश पर आज युवाओं को रोजगार देने के लिये रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस मेले को बेहतर प्रतिसाद मिला। मेले में लगभग सवा दो हजार युवाओं ने अपना पंजीयन कराया। मौके पर ही विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार के माध्यम से सवा 8 सौ से अधिक युवाओं का प्रारंभिक चयन किया।

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में ग्रामीण हाट बाजार इंदौर में एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ जिला पंचायत के सीईओ श्री हिमांशु चंद ने किया। उन्होंने उपस्थित आवेदकों को विभिन्न कंपनियों में साक्षात्कार देने हेतु प्रेरित कर निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शन दिया।

इस अवसर पर जिला पंचायत की सहायक सीईओ श्री मधुलिका शुक्ला, उपसंचालक रोजगार श्री पी.एस. मंडलोई, जिला उद्योग केंद्र की प्रबंधक श्रीमती संध्या बामनिया, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य श्री शाजापुरकर सहित ग्रामीण आजीविका मिशन इन्दौर एवं पॉलिटेक्निक तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

इस रोजगार मेले में कुल 41 निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। मेले में दो हजार 202 आवेदकों ने रोजगार हेतु पंजीयन कराया। जिसमें से मौके पर ही विभिन्न कंपनियों द्वारा साक्षात्कार लिया जाकर 834 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया। उक्त जिला स्तरीय रोजगार मेले का आभार प्रदर्शन सहायक जिला रोजगार कार्यालय इंदौर श्री पीके गोयल द्वारा किया गया।