इंदौर में मनाया गया रोजगार दिवस, सैंकड़ों युवाओं को मिली पसंद की नौकरी

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार इंदौर में आज रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। रोजगार दिवस के अवसर पर जिले में आज जहां एक ओर युवाओं को प्रायवेट कंपनियों में नौकरी दिलवाई गई वहीं दूसरी ओर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिये विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत लोन भी दिया गया।

रोजगार दिवस के अवसर पर आज शासकीय संभागीय आईटीआई नंदानगर इंदौर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शासन प्रायोजित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओ में लाभांवित हितग्राहियों को हितलाभ स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एस.एस. मण्डलोई ने बताया कि कार्यक्रम में बैंक द्वारा विभिन्न विभागों की स्वरोजगार योजनाओ में हितलाभ वितरित किया गया।

उन्होंने बताया कि मेले में बैंक द्वारा स्वीकृत एवं वितरित प्रकरणों में हितलाभ का वितरण आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अन्तर्गत किया गया। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल 2023 से 24 मई 2023 तक विभिन्न विभागों की स्वरोजगार योजनाओ में लाभान्वित 817 हितग्राहियों को 617.89 लाख रूपये का हितलाभ किया गया था। आज के कर्यक्रम में 25 मई 2023 से 24 अगस्त 2023 तक बैंक द्वारा विभिन्न विभागों की स्वरोजगार योजनाओ में लाभान्वित 74 हजार 15 हितग्रहियो को 56023 लाख रूपये का हितलाभ वितरित किया गया। एक अप्रैल 2023 से 24 अगस्‍त 2023 तक विभिन्न विभागों की स्वरोजगार योजनाओ में लाभान्वित 74 हजार 832 हितग्राहियों को 56641 लाख रूपये का हितलाभ जिले कि विभिन्न बैंक द्वारा दिया गया ।

इस कार्यक्रम में जॉब फेयर का आयोजन भी रखा गया है। जॉब फेयर में विभिन्न कंपनियों में युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में डिप्लोमा मेकेनिकल ऑटोमोबाईल, इलेक्ट्रानिक्स और इलेक्ट्रीकल से उत्तीर्ण युवाओं ने भाग लिया। चयनित युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान 12 हजार रूपये और सरकारी योजना के तहत स्टाइपेंड प्रतिमाह दिया जायेगा।

जिला रोजगार अधिकरी पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि रोजगार मेले में कुल 16 कंपनियों के प्रतिनिधियो द्वारा साक्षात्कार लेकर प्राम्भिक रूप से चयन किया गया। इस रोजगार मेले में कुल पंजीयन 309 आवेदक/आवेदिका का हुआ एवं 16 कंपनियों के प्रतिनिधियो द्वारा कुल 183 युवक-युवतियों का प्रारंभिक रूप सेल्स एग्जीक्यूटिव,पीकर , मार्केटिंग, सुरक्षा गार्ड, टीम लीडर, टेलीकॉलर, रिशेप्शनिस्ट,रिकवरी आफिसर, हेल्पर,टेक्निशियन आदि पदों के लिए चयन किया गया।