Employees DA Hike: राज्य के लाखों कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए गुड न्यूज, महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत तक की वृद्धि, खाते में आएंगे 42 हजार रुपए, आदेश हुआ जारी

Share on:

Employees DA Hike: राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है उनके महंगाई रात में बढ़ोतरी की गई है। इसके लिए सरकार ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार आपको बता दें बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ जुलाई 2023 से मिलेगा। ऐसे में इस राज्य के कर्मचारियों को 6 महीने की एरियर का भी भुगतान किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी होने के साथ ही जनवरी महीने के वेतन के साथ ही उनको बढ़े हुए वेतन का भी भुगतान किया जाएगा।

राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

बता दें पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सभी अधिकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4% की वृद्धि की गई है। इसके साथ ही उनके महंगाई भत्ते और महंगाई राहत 42% से बढ़कर 46% हो गया है। अभी वर्तमान में कर्मचारियों और पेंशनर्स को 42% की दर से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का लाभ दिया जा रहा था। अब जनवरी के वेतन के साथ ही उनको बढ़े हुए DA का भी लाभ दिया जाएगा।

6 महीने की एरियर राशि का होगा भुगतान

सरकार द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ जुलाई 2023 से दिया जाएगा। ऐसे में कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को जुलाई 2023 से दिसंबर 2023 तक के बीच के बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भी भुगतान किया जाएगा। ऐसे में कर्मचारियों को 6 महीने की एरियर राशि से पेंशन भोगियों के पेंशन में भी बड़ी वृद्धि देखने को मिलेगी। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार की ओर से ये आदेश जारी किया गया है।

42 हजार तक वेतन बढ़ सकता है वेतन

इस जारी आदेश किए गए के तहत निगम कर्मियों को अभी तक 42% महंगाई भत्ता मिल रहा था। जानकारी के अनुसार आपको बता दें 1 जुलाई 2023 से उनको महंगाई भत्ता 46% मिलेगा। DA मूल वेतन पर आधारित होगा। वहीं दूसरी तरफ EPF प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की एरियर की 12% धनराशि ईपीएफ कटने के बाद नकद भुगतान की जाएगी। इसके साथ ही कर्मचारियों के वेतन बढ़कर 42000 तक बढ़ सकती है।