कर्मचारी ने की मारपीट, आयुक्त ने कर दी सेवा समाप्त

Share on:

इंदौर : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा रेशम केन्द्र गौशाला पर कार्यरत अस्थाई कर्मचारी राजेन्द्र चैकसे द्वारा मारपीट करने पर कार्य/हाजिरी से मुक्त करते हुए, पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाई गई। विदित हो कि रेशम केन्द्र गौशाला में कार्यरत अस्थाई कर्मचारी राजेन्द्र चैकसे के संबंध में विभाग स्तर से रिपोर्ट प्रेषित करते हुए, अवगत कराया गया कि दिनांक 28 नवम्बर को चैकसे द्वारा रेशम केन्द्र गौशाला में कार्य कर रहे कर्मचारी मोहन परमार के साथ मारपीट करते हुए, अभद्रता के साथ-साथ गाली गलोच की गई, उक्त घटना की एफआईआर भी किये जाने की जानकारी दी गई है। रेशम केन्द्र गौशाला में कार्यरत अस्थाई कर्मचारी राजेन्द्र चैकसे का उक्त कृत्य स्पष्टतः अनुशासनहीनता का कृत्य होकर निगम हित के प्रतिकूल कृत्य है। आयुक्त पाल ने अस्थाई कर्मचारी राजेन्द्र चैकसे द्वारा विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट, अभद्रता एवं गाली गलौच किये जाने पर राजेन्द्र चैकसे को कार्य/हाजिरी से मुक्त करते हुए, पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाई गई।

कचरा संग्रहण कार्य में लापरवाही करने पर 16 कर्मचारियो का 1 दिन का वेतन राजसात

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य हेतु नियत रूट पर विलंब से पहुंचने व कार्य में लापरवाही करने पर 16 सहायक दरोगा/वाहन इंचार्ज/वाहन चालक/हेल्पर का कार्य नही तो वेतन नही के सिद्धांत पर माह दिसम्बर 2020 के वेतन/पारिश्रमिक में से 01 दिवस का वेतन राजसात करने के आदेश दिये।

विदित हो कि आयएसडब्लयुएम कन्टोल रूम के माध्यम से रिपोर्ट प्रेषित करते हुए, अवगत कराया गया कि निगम के विभिन्न झोन/वार्ड क्षेत्रांतर्गत संलग्न किये गये डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन नियत रूट पर विलंब से पहुचने से कचरा संग्रहण कार्य में विलंबता की स्थिति निर्मित हुई व प्रभारी दरोगा, सहायक दरोगा, वाहन चालक, वाहन इ्रचार्ज द्वारा नियमित रूप से माॅनिटरिंग संबंधी कार्य नही करने व कार्य में लापरवाही करने पर 50 सहायक दरोगा/ वाहन इंचार्ज/ वाहन चालक, /हेल्पर राहुल मुकेश, वीरेन्द्र किशन, सुरेश बरगल, रंजीत कल्याणे, विजय भालेराव, सोनु पथरोड, आशीष बागरे, सुभाष भैरवे, योगेश बग्गन, कार्तिक राजेश, रविन्द्र खोडे, मुकुल चंदेले, प्रवीण टांक, अनिल तंवर, प्रहलाद, संतोष चैहान व अन्य का कार्य नही तो वेतन नही के सिद्धांत पर माह दिसम्बर 2020 के वेतन/पारिश्रमिक में से 01 दिवस का वेतन राजसात करने के आदेश दिये गये।