माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के नए प्रिंसिपल बने ख्यात शिक्षाविद मनोज बाजपेई

Ayushi
Published on:

• इंदौर सहोदय स्कूल (130 से अधिक स्कूलों का नेतृत्व) के अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव की क्षमता में काम किया।
• माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा सीबीएसई कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा – 2015 में स्कूली छात्रों के सराहनीय शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र प्राप्त।
• CBSE वॉलीबॉल क्लस्टर XI की मेजबानी के लिए माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित।
• ब्रिटिश काउंसिल का प्रतिष्ठित इंटरनेशनल डाइमेन्शन इन स्कुल सर्टिफिकेट।
• पूर्व प्राचार्य एडवान्सड एकेडमी,मेडीकैप्स इंटरनेशनल स्कूल एवं कर्नल्स एकेडमी महू।

इंदौर: एक शिक्षण संस्थान के लिए महत्वपूर्ण होता है एक अच्छे, विद्वान और काबिल नेतृत्व का साथ होना। उस व्यक्ति का नेतृत्व, जो संस्थान की जिम्मेदारियों और दायित्वों के प्रति जवाबदेह हो तथा अपनी कुशलता से शिक्षा को नए आयाम दे सके। वह नेतृत्व होता है शिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल या प्राध्यापक के हाथ में एक प्रिंसिपल न केवल शैक्षणिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करता है बल्कि अपने अनुभव और शिक्षा से संस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था को भी सुचारू बनाये रखने में योगदान देता है।

एक अनुभवी, दक्ष, कुशल और शिक्षा के क्षेत्र में ख्यातनाम व्यक्तित्व का किसी संस्थान से जुड़ना उस संस्थान के लिए गौरव की बात होती है। ऐसा ही गौरव माउन्ट लिट्रा ज़ी स्कूल, इंदौर को भी प्राप्त होने जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में विगत तीन दशकों से भी अधिक समय से कार्य कर रहे  मनोज बाजपेई अब माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, इंदौर के नए प्रिंसिपल होंगे। बाजपेई रिटायर्ड प्रिंसिपल धरम वर्मा का स्थान लेंगे।

कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए प्रबंधन, टीचर्स और स्टाफ से परिचय कराने के लिए आयोजित एक सादे समारोह में माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल इंदौर के सी ई ओ रूपेश वर्मा ने कहा – मनोज बाजपेई जी अपने साथ गहन अनुभव लेकर हमारे मार्गदर्शक बनने जा रहे हैं। माउंट लिट्रा जी स्कूल और इंडेक्स ग्रुप की अपनी एक पहचान है। मुझे आशा है कि आपकी नेतृत्व क्षमता से संस्थान एवं ग्रुप लाभान्वित होगा. इस मौके पर निवृत्तमान प्रिंसिपल धरम वर्मा एवं जाने माने शिक्षाविद  पी.एस दीक्षित भी उपस्थित थे।

माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल इंदौर के मैनेजिंग डायरेक्टर मयंक राज सिंह भदौरिया ने स्कूल के नए प्रिंसिपल मनोज बाजपेई का स्वागत करते हुए कहा – मनोज बाजपेई जी का माउंट लिट्रा जी स्कूल इंदौर के साथ जुड़ना हमारे लिए गौरव का क्षण है। हम उम्मीद करते हैं कि बाजपेई स्कूल के शैक्षणिक स्तर को नई उंचाइयां दिलाने के हमारे विज़न का हिस्सा बनकर लीड कर सकेंगे।

मनोज बाजपेई, जिन्हें अध्ययन, अध्यापन, प्रबंधन का खासा अनुभव है और बदलते परिवेश और मौजूदा चुनौतियों के इस दौर में  बाजपेई माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल की प्रतिबद्ध फैकल्टी तथा प्रशासनिक टीम के साथ मिलकर स्कूल को नई ऊंचाइयां प्रदान करने का पूरा प्रयास करेंगे ऐसा संस्थान का विश्वास है।