DK शिवकुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पक्षी टकराने से टूटा शीशा, बाल बाल बचे कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष

Share on:

नई दिल्ली। कर्नाटक से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कर्नाटक के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। दरअसल, उनके हेलीकॉप्टर से चिड़िया टकरा गई, जिसकी वजह से उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। जानकारी के मुताबिक, डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के एक हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया।

बताया जा रहा है कि डीके शिवकुमार चुनावी रैली के लिए मुलाबागिलु जा रहे थे। वह सुरक्षित हैं लेकिन उनके कैमरामैन को मामूली चोटें आई हैं। चॉपर ने आज दोपहर 12 बजे उड़ान भरी थी और यह कोलार के पास मुलबागिलु की ओर जा रहा था। टक्कर के दौरान शीशे के टुकड़े-टुकड़े हो गए। हेलिकॉप्टर की एचएएल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

Also Read – नम्बर-1 हिंदू विरोधी हैं दिग्विजय सिंह, इंदौर में बोले VD शर्मा, दीपक जोशी को लेकर भी कही बड़ी बात

मिली जानकारी के मुताबिक, शीशा टूटने के बाद हेलीकॉप्टर की लैंडिंग में भी मुश्किल आई। शिवकुमार, चालक दल और हेलीकॉप्टर में सवार अन्य सभी सुरक्षित हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार कोलार जिले के मुलबगल में एक जनसभा में शामिल होने जा रहे थे। शिवकुमार और पायलट के साथ, एक कन्नड़ समाचार चैनल के पत्रकार हेलीकॉप्टर के अंदर थे। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त हेलीकॉप्टर में डीके शिवकुमार समेत सात लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।