Elvish Yadav Case: एक बार फिर यूट्यूबर ‘एल्विश यादव’ की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

Share on:

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव की एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ गई है। जहां स्नेक वेनम केस में जमानत के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने उनके और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। इस बात की जानकारी आधिकारिक सूत्रों से मिली है। बता दें इससे पहले उन्हें 22 मार्च को सूरजपुर कोर्ट से जमानत मिली थी। इस मामले में नोएडा पुलिस ने 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी।

बता दें इससे पहले ईडी ने स्नेक वेनम की सप्लाई मामले में एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज किया था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। वहीं, अब एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जिसको लेकर लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय ने जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही एल्विश से पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा।