Elon Musk की SpaceX, NASa से पहले पहुंचेगी मंगल, इंसानों को भेजने की है तैयारी

diksha
Published on:

SpaceX: एलन मस्क (Elon Musk) इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. पिछले कई दिनों से वो अपनी कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के जरिए अंतरिक्ष से जुड़े कई मिशन करते दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में स्पेसएक्स (SpaceX) के अध्यक्ष और चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर ग्वेने शॉटवेल (Gwynne Shotwell) ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्पेसएक्स (SpaceX), नासा (NASA) के पहले ही मंगल ग्रह (Mars) पर पहुंच जाएगा.

Elon Musk

Must Read- नाकाम हुई पंजाब को दहलाने की साजिश, तरनतारन से जप्त किया गया 4 किलो RDX

सीएनबीसी को दिए गए इंटरव्यू में शाॅटवेल ने बताया कि इस दशक के खत्म होने तक अंतरिक्ष यात्री मंगल ग्रह पर कदम रख लेंगे. स्पेसएक्स (SpaceX) के तैयार किए जा रहे रीयूजेबल रॉकेट में से एक स्टारशिप (Starship) का इस्तेमाल इसके लिए किया जाएगा. इस रॉकेट के जरिए इंसानों और पेलोड को मंगल ग्रह पर पहुंचाया जा सकता है. 5 साल के अंदर पेलोड यहां पहुंचाए जाएंगे, जिसके बाद यहां मनुष्य पहुंचेंगे.

Mars

स्पेसएक्स (SpaceX) की ओर से चंद्रमा पर लोगों को पहुंचाने की बात कही गई थी हालांकि यह अभी वहां नहीं पहुंचा है. लेकिन, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की पर्यटन यात्राएं जरूर लोगों को करवाई जा रही है. इसी को देखते हुए कहा जा रहा है कि मिशन मंगल भी स्पेसएक्स (SpaceX) के लिए असंभव नहीं है. जल्द ही इस पर काम करते हुए दशक के अंत तक लोगों को यहां पहुंचा दिया जाएगा.

Must Read- राजस्थान में गहराया बिजली का संकट, सिर्फ 4 दिन का कोयला स्टॉक है बाकी

शॉटवेल ने बताया कि मंगल ग्रह की सतह पर एक बड़ी डिलीवरी भेजी जानी चाहिए. ऐसा होने से लोग इस बारे में ज्यादा सोचेंगे फिर उन्हें यह पता लगेगा कि यह जगह उनके लिए सबसे अच्छी है. बता दें कि जिस स्टारशिप (Starship) के इस्तेमाल की बात की जा रही है उसके पास पहले से ही बहुत सारे मून मिशन है. जापान की एक अरबपति महिला ने भी मून ट्रिप के लिए फ्लाइट बुक की है, जिसकी लॉन्च डेट 2023 में है.

Starship

नासा ने अपने आर्टेमिस प्रोग्राम (Artemis Program) के लिए स्टारशिप (Starship) को चुना है. यह पहला ऐसा लैंडर है जो अपने साथ क्रू को लेकर जाएगा. 2025 में चांद के साउथ पोल के पास अंतरिक्ष यात्रियों को इसकी सहायता से उतारने का प्लान है. वही स्पेसएक्स (SpaceX) स्टारशिप (Starship) बना रहा है. इसकी पहली ऑर्बिटल टेस्ट फ्लाइट को कंपनी South Texas Facility स्टारबेस से लॉन्च करना चाहती है. हालांकि यह लॉन्च यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) द्वारा किए जा रहे पर्यावरणीय मूल्यांकन के बाद ही किया जा सकेगा. यह मूल्यांकन 31 मई तक पूरा होने की बात कही जा रही है.