Elon Musk ने किया चौंकाने वाला ऐलान, नीलाम होगा Twitter का एक-एक सामान

Share on:

Elon Musk: एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म Twitter को लेकर एक बार फिर बेहद चौंकाने वाला ऐलान कर दिया हैं, दरअसल एलन मस्क ने इससे पहले भी इस डिजिटल प्लेटफार्म में कई सारे परिवर्तन किए थे। आपको बता दें, Twitter का एक एक सामान अब बिकने जा रहा है।ऑक्शन डेट तक निर्धारित कर दी गई है। ​नीलामी कितने दिनों की होगी, यह बात तक निश्चित कर ली गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलन मस्क पहले भी ट्विटर पर समय समय पर कई सारे फेरबदल किए हैं।

अब उनका एक मानना हैं कि Twitter का नाम परिवर्तित कर एक्स रख दिया जाएगा, जो अपने आप में बेहद चौंकाने वाला डिसीजन है। जब से एलन मस्क ने ट्विटर की भागदौड़ संभाली है तब से उन्होंने इस सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म अनेकों परिवर्तन कर डालें हैं। इनके बदलावों के बाद ट्विटर अब पूरी तरह से बिलकुल नया हो चुका है। ऐसे में अब ट्विटर के सामानों की नीलामी निर्णय स्पष्ट तौर पर यह दरशा रहा है कि अब वो ट्विटर से संबंधित हर छोटी से छोटी चीज एक्स के साथ जोड़ कर नहीं रखना चाहते हैं।

चलिए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी साथ ही आपको बता दें कि अब ट्विटर का नया नाम ‘X’ हो गया है। एलन मस्क ने X.com को Twitter.com से मर्ज कर दिया है। X.com खुलने पर आप Twitter पर पहुंच जाएंगे। Twitter का लोगो परिवर्तित जा चुका है। अब ट्विटर को X के नाम से जाना जाएगा।

12 सितंबर को होगी नीलामी

जैसा की आप सभी जानते हैं, विश्व के सबसे दौलतमंद बिजनेसमैन एलन मस्क ने ट्विटर से संबंधित हर वस्तु की नीलामी का बड़ा ऐलान कर दिया है। जिसमें बिल्डिंग के साइनबोर्ड से लेकर इसके लोगो और दूसरे अन्य वस्तुओं यानी कुर्सी, टेबल तक मौजूद है। इस ऑक्शन का नाम ट्विटर रीब्रांडिंग रखा गया है। नीलामी पूरी तरह से डिजिटल होगी। इस नीलामी में ट्विटर से जुड़ी हुई मेमोरेबल चीजें होगी। दफ्तर असेट्स के साथ आर्ट और बहुत सारे चीजे मौजूद रहने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ट्विटर के सामान की नीलामी के लिए 12 सितंबर का दिन डिसाइड किया गया है, जो दो दिन तक चलता रहेगा। हेरिटेज ग्लोबल पार्टनर्स ने बताया कि ​हरेक आइटम की कम से कम बोली 25 डॉलर लगभग 2100 रूपए रखी गई है।

इन सामानों की होगी नीलामी

वहीं हर छोटे से बड़े सामान को लेकर नीलामी के लिए ट्विटर से ताल्लुकात 584 आइटम रखे जाएंगे। जिसमें कॉफी की टेबल, लार्ज बर्ड केज और वायरल तस्वीरें भी सम्मिलित हैं। दूसरे लिस्टिट उत्पादों की बात करें तो डेस्क और चेयर, डीजे बूथ और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट को भी नीलामी में शामिल किया गया है। साथ ही मीडिया रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि लिस्टिड उत्पादों में से एक अभी भी सैन फ्रांसिस्को में टेंथ स्ट्रीट पर इंडस्ट्री हेडक्वार्टर पर उपस्थित है।

लिस्टिंग में स्पष्ट किया गया है कि बिल्डिंग के कॉर्नर पर भी अभी पक्षी लगा हुआ है। इन सब के अतिरिक्त दो ऑयल पेंटिंग भी नीलामी के लिए रखी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फर्स्ट फोटो 2014 अकादमी अवार्ड्स में ली गई एलन डिजेनरेस की स्टार-स्टडेड सेल्फी है। वहीं सेकेंड फोटो वो पिक्चर है जिसे पूर्व यूएस प्रेसीडेंट बराक ओबामा ने नवंबर 2012 में अपलोड किया था। इस पोस्ट को ट्विटर पर सबसे अधिक लाइक किया गया था।