भारत के समर्थन में उतरे ‘एलन मस्क’ ,कहा- UNSC में भारत का स्थायी सदस्य न होना बकवास

Share on:

भारत संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में स्थयी सीट के लिए पुरजोर दावेदारी पेश कर रहा है। हालांकि कई बार चीन के द्वारा वीटो करने के वजह से अभी तक जगह नही बना पाया है। ऐसे में टेस्‍ला और स्‍पेसएक्‍स कंपनी के मालिक मस्‍क ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है और उसे संयुक्‍त राष्‍ट्र में स्‍थायी सदस्‍यता न देना हास्‍यास्‍पद है।

दरअसल, अफ्रीका को संयुक्‍त राष्‍ट्र की स्‍थायी सदस्‍यता देने की मांग को लेकर संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेस के एक ट्वीट के जवाब में पूछे गए एक सवाल के जवाब में एलन मस्‍क ने यह बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि हमें संयुक्‍त राष्‍ट्र के निकायों में समीक्षा की जरूरत है। इतना ही नही एलन मस्‍क ने संयुक्‍त राष्‍ट्र के निकायों की समीक्षा करने की जरूरत है।

संयुक्त रास्ठ सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट रखने वाले देशों पर आरोप लगाते हुए, उन्होनें कहा कि समस्‍या यह है, कि जिन (देशों) के पास बहुत ज्‍यादा ताकत है, वे इसे छोड़ना नहीं चाहते हैं। धरती पर सबसे ज्‍यादा आबादी होने के बाद भी भारत को संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में स्‍थायी सदस्‍यता नहीं दिया जाना हास्‍यास्‍पद है।

एलन मस्‍क का यह समर्थन ऐसे समय पर आया है, जब हाल ही में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में स्‍थायी सदस्‍यता को लेकर बड़ा बयान दिया था। जयशंकर ने कहा था, दुनिया कोई भी चीज आसानी से नहीं देती है, कभी कभी लेना भी पड़ता है।

गौतलब है संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् का स्थायी सदस्य बनने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों में भारत सबसे अधिक मुखर है। भारत आज एक प्रमुख वैश्विक शक्ति केंद्र बन चुका है। भारत की सदस्यता का दावा इन तथ्यों पर आधारित है, कि यह संयुक्त राष्ट्र के संस्थापक सदस्यों में से एक हैए सबसे बड़ा लोकतंत्र है,दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला देश है, और पांचवीं सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।