उज्जैन : एकादश दिवसीय अति रुद्राभिषेक अभिषेकात्मक महारुद्र अनुष्ठान का समापन यज्ञ हवन एवं पूर्णाहुति के साथ हुआ। कलेक्टर एवं अध्यक्ष महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति आशीष सिंह तथा प्रशासक नरेन्द्र सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में प्रबध समिति द्वारा आयोजित 11 दिवसीय अनुष्ठान 77 ब्राह्मणों द्वारा नियमित किया गया।इस अनुष्ठान का मुख्य उद्देश्य कोरोनावायरस समुल नाश एवं जन स्वास्थ्य विश्व कल्याण के निमित्त था। इस अनुष्ठान का समापन पंच कुंडी यज्ञ एवं पूर्ण पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। यज्ञ हवन में पूर्णाहुति प्रशासक नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा एवं सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी द्वारा दी गई।
— Advertisement —