Elephant Viral Video: आपने चित्रकारी करते हुए हमेशा इंसान को ही देखा होगा। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबर्दस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि इंसान से भी ज्यादा अच्छी चित्रकारी एक हाथी अपनी सूंड की मदद से करता हुआ नजर आ रहा है। यह वीडियो इतना ज्यादा पॉपुलर हो रहा है कि इसे अब तक 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते हैं लेकिन इनमें से कुछ ऐसे भी रहते हैं जो लोगों का दिल जीत लेते हैं। यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है, जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आपने अभी तक देखा होगा कि हाथी मस्ती करते हुए या फिर कुछ खाते खेलते हुए नजर आए होंगे। लेकिन पहली बार ऐसा वीडियो सामने आया है, जब इंसानों की तरह एक हाथी चित्रकारी करता हुआ दिखाई दिया है।
this elephant draws with trunk pic.twitter.com/3e1MPfV2Sw
— Daily Loud (@DailyLoud) May 18, 2023
बता दें कि इस वीडियो DailyLoud नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जो कि सामने आने के बाद से ही काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बना हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अपनी सूंड में कलर पेंसिल लेकर किस तरह से बोर्ड पर लगे वाइट पेपर पर या हाथी चित्रकारी करते हुए नजर आ रहा है। इतना ही नहीं इतनी भारी-भरकम सूंड के बीच छोटी सी पेंसिल से यह काफी शानदार तरीके से चित्रकारी कर रहा है।