आ गई 200KM की रेंज वाली इलेक्ट्रॉनिक बाइक, फीचर्स में पल्सर-अपाचे भी है फेल, जानें कीमत और खासियत

Deepak Meena
Published on:

Electronic bike: भारत में बढ़ते पेट्रोल डीजल की कीमत के चलते लोग अब इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की तरफ रुख कर रहे हैं। ऐसे में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन लॉन्च कर रही है। इसी बीच अब हम आपको करीब 200 किलोमीटर की रेंज देने वाली इलेक्ट्रॉनिक बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं। इस बाइक पर एक बार सफर करने पर पल्सर और अपाचे की राइड भी भूल जाएंगे। आखिरकार इस बाइक में ऐसा क्या है और कीमत और फीचर्स कितने दमदार हैं। इन सब सवालों के जवाब आपको हमारे आर्टिकल में मिल जाएंगे।

इन दो बाइकों को देगी टक्कर

दरअसल इस समय इलेक्ट्रॉनिक वाहन अधिक लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। वही इलेक्ट्रॉनिक वाहन निर्माता कंपनी भी लोगों के लिए एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स वाले वाहन लांच कर रही है। ऐसे में हम आपको Oben Rorr E Bike के बारे में बताने जा रहे हैं। कंपनी ने हाल ही में इस बाइक को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह पल्सर और अपाचे जैसी जांबाज बाइक है और इन दोनों को टक्कर देती है, क्योंकि इसमें दमदार फीचर्स होने के साथ ही माइलेज भी काफी अधिक है।

Also Read: कर्नाटक हाईकोर्ट ने ट्विटर पर लगाया 50 लाख का जुर्माना, केंद्र के आदेश के खिलाफ दायर याचिका की खारिज

फुल चार्ज में देखी इतना माइलेज

Oben Rorr बाइक की बैटरी और रेंज की बात करें तो काफी दमदार हैं। इस बाइक की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर 187 किलोमीटर की रेंज देती है। वही इसमें लिथियम फास्फेट बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जोकि ip67 वाटर एंड डस्ट प्रोटेक्शन के साथ आ रही है। इस बाइक की खास बात यह है कि महज 3 सेकंड में जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंच जाती है। वही यह 330 न्यूटन मीटर टार्क एवं 8 केडब्ल्यू का पावर जनरेट करती है।

चोरी होने पर करेगी अलर्ट

वहीं इस बाइक की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की है। जबकि 1 मिनट में 1 किलोमीटर तक आसानी से माइलेज दे सकती है। 2 घंटे में बैटरी 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इस बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टेड की सुविधा जिओ फेसिंग और ड्राइवर अलर्ट सिस्टम भी दिए गए हैं। वहीं अगर आपकी यह बाइक चोरी करने का कोई प्रयास करेगा तो इसमें लगा सिस्टम आपको अलर्ट कर देगा। भाई इसमें दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं यह बाइक पूरी तरह से लॉक हो जाती है।

जानिए बाइक की कीमत

वहीं अगर इस बाइक की कीमत की बात करें तो 1.50 लाख रुपए से शुरू होती है। लेकिन यह कीमत बाइक पर फेम टू सब्सिडी मिलने के बाद की है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो जुलाई 2023 में इसकी डिलीवरी शुरू होने वाली है। कंपनी की वेबसाइट पर जाकर जल्दी बाइक की बुकिंग कर ले।