कोरोनाकाल में बिजली कर्मियों ने अत्यंत सेवा भावना के साथ कार्य किया: तोमर

Share on:

इंदौर: कोरोना संक्रमण काल में बिजली कर्मचारियों, अधिकारियों ने अत्यंत समर्पित भावना रखकर सभी 15 जिलों में सेवाएं दी। इस कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है। हमारा कार्य गुणवत्तापूर्ण बिजली वितरण एवं समय पर राजस्व संग्रहण है। उक्त विचार मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने व्यक्त किए। पोलोग्राउंड स्थित मुख्यालय में गणतंत्र दिवस संदेश में उन्होंने कहा कि हम दो करोड़ से ज्यादा लोगों को बिजली उपलब्ध कराते है, प्रदेश में सबसे ज्यादा जिम्मेदारी हमारी कंपनी की ही है, जो कर्मचारियों, अधिकारियों के कार्यों से तय होती है। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर, निदेशक श्री मनोज झंवर, कार्यपालक निदेशक संजय मोहासे,  गजरा मेहता, मुख्य अभियंता कैलाश शिवा,  एसएल करवड़िया, अशोक शर्मा, शहर अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव, ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डीएन शर्मा मौजूद थे। संयुक्त सचिव तरूण उपाध्याय ने बताया कि कंपनी ने श्रेष्ठ कार्य करने पर 98 कर्मचारियों को रजत पदक, 5 को स्वर्ण पदक एवं 36 को प्रबंध निदेशक महोदय के हस्ताक्षर वाले प्रशस्ती पत्र की घोषणा की है। ये पदक एवं प्रशस्ती-पत्र संबंधित विभाग प्रभारी, जिले के अधिकारी के माध्यम से स्थानीय कार्यालयों में शीघ्र वितरित होंगे। संचालन मुदित उपाध्याय ने किया।