बिजली आपूर्ति अच्छी हो साथ ही लक्ष्य अनुरूप राजस्व संग्रहण करे, प्रबंध निदेशक तोमर ने दिए निर्देश

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्य़ुत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर बुधवार को आगर जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने आगर जिले में आरडीएसएस और एसएसटीडी योजना के तहत निर्माणाधीन 33/11 केवी ग्रिड़ों की गुंदीकला और काशी बर्डिंया की साइडों का निरीक्षण कर कार्य समय से एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

तोमर ने कहा कि बिजली आपूर्ति अच्छी हो, किसानों को दस घंटे एवं अन्य सभी उपभोक्ताओं को चौबीस घंटे बिजली मिले। अस्पतालों और पेयजल स्त्रोतों की आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रबंध निदेशक तोमर ने इंदौर में आयोजित बिजली अधिकारियों के मंथन के दौरान बताई गई प्राथमिकताओं को पूरा करने, बिलिंग एवं राजस्व संग्रहण दक्षता में बढ़ोत्तरी आदि के निर्देश दिए।

Also Read : Met Gala 2023 में एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा दिखाएंगी अपना जलवा, यह एक्ट्रेस भी करने जा रही है डेब्यू

उपभोक्ता संतुष्टि के लिए और ज्यादा प्रयास करने को कहा। प्रबंध निदेशक के दौरे के दौरान जिले के अधीक्षण यंत्री वीके मालवीय, कार्यपालन यंत्री श्री बीएल गुजराती आगर, डीके छीपा सुसनेर प्रमुख रूप से मौजूद रहे। तीनों ही अधिकारियों ने अपने कार्यक्षेत्र के बारे में जानकारी प्रस्तुत की।