इंदौर। पीथमपुर औद्योगिक उत्पादन, रोजगार, निर्यात समग्र विकास में अहम भूमिका निभा रहा है। किसी भी औद्योगिक क्षेत्र के विकास व संचालन में बिजली का अहम योगदान होता है। बिजली कंपनी पीथमपुर के औद्योगिक विकास में गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति की हरसंभव कोशिश कर रही है। इसके लिए कंपनी के कर्मचारी, अधिकारी प्रशंसा के हकदार है।
ये विचार हैं पीथमपुर के विभिन्न उद्योगपतियों के शुक्रवार को पीथमपुर के आयशर मोटर्स सभागार में पीथमपुर औद्योगक संगठन से जुड़े संचालकों, पदाधिकारियों के साथ बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें मप्रपक्षेविविकं के कार्यपालक निदेशक संजय मोहासे, मुख्य अभियंता पुनीत दुबे, अधीक्षण यंत्री डीएन शर्मा, कार्यपालन यंत्री टीसी चतुर्वेदी आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।
इस बैठक में प्रमुख रूप से पीथमपुर औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष गौतम कोठारी ने कहा कि स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क समेत अन्य विभिन्न स्थानों पर बिजली व्यवस्था संतोषजनक है। कुछ स्थानों पर लाइनें पुरानी होने से बदलाव होने पर और अच्छी बिजली मिलेगी। फीडरों की लंबाई छोटी करने के सुझाव भी दिए गए। बैठक में उद्योगपति संजय गोयल, विश्वास फरक्या, संतोष कुमठ, एलजी नचवानी, एचपी वर्मा, अमित तिवारी, प्रदीप चौधरी, सुनील राउत, अभिषेक शर्मा, सत्यनारायण यादव आदि ने भी संबोधित किया तथा आभार माना टीसी चतुर्वेदी ने।